बीकानेर:सोहन चांवरिया द्वारा केन्द्रीय मंत्री मेघवाल का धन्यवाद
सोहन चांवरिया द्वारा केन्द्रीय मंत्री मेघवाल का धन्यवाद
आईरा अख्तर भाई बीकानेर,बीकानेर। केंद्रीय सरकार के मंत्री और स्थानीय सांसद अर्जुनराम मेघवाल का दिल से आभार जिन्होंने मेरे एक छोटे से निवेदन पर वाल्मीकि समाज के पेरा विकलांग तीरंदाज़ मिथुन चावरिया को 5 लाख 50000 हज़ार रुपए की राशि सांसद निधि से स्वीकृति की। में और मेरा समस्त शहर भाजपा अनूसूचित जाति मोर्चा बीकानेर की तरफ़ से अर्जुनराम जी मेघवाल का आभार प्रकट करता हूं,यह जानकारी दिनांक 24/4/20-23, मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सोहनलाल चांवरियाज़िला अध्यक्ष शहर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा बीकानेर ने दी है।