अकादमी के अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास ने कहा कि अगले माह अकादमी की ओर से संभाग स्तर पर प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन,पढ़े साथ कुछ बड़ी खबर
आईरा,वार्ता,भवानी,आचार्य,,,,बीकानेर।,राजस्थान ललित कला अकादमी के अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास ने कहा कि अगले माह अकादमी की ओर से संभाग स्तर पर प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसका उद्देश्य कला के क्षेत्र में अंतिम छोर तक के कलाकारों की प्रतिभाओं को निखारना है। व्यास ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू होते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि पांच दिवसीय मरू कैंप के नाम से आयोजित होने वाले संभाग शिविरों में सभी विधाओं के कलाकारों के स्थानीय आर्ट और कल्चरों को आमंत्रित किया जाएगा। जिनसे संवाद कर उनकी समस्याओं व निराकरण पर मंथन किया जाएगा। साथ ही स्थानीय स्तर की लुप्त होती कला व संस्कृति को किस प्रकार बचाया जा सके इस पर भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसको लेकर वे कलाकारों के साथ बैठक कर उनके सुझाव भी लेंगे। इस अवसर पर अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश व्यास ने लक्ष्मण व्यास को विप्र समाज का गौरव बताया । व्यास ने कहा कि लक्ष्मण व्यास ने नवनिर्मित लोकसभा भवन पर अशोक स्तंभ का निर्माण कर वहां पर लगाने का काम देशभर में समाज का नाम रोशन करने वाला बताया। इसके अलावा ललित कला अकादमी का अध्यक्ष बनाने पर सरकार का आभार जताया। व्यास का विप्र समाज के अलग-अलग संगठनों द्वारा स्वागत किया गया।इससे पहले अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश व्यास, विप्र फाउंडेशन शहर जिलाध्यक्ष नारायण पारीक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश सारस्वत ,प्रदेश कार्यालय प्रभारी रमेश उपाध्याय, विप्र फाउंडेशन मजदूर प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप हर्ष, विप्र मजदूर नेता जगदीश शर्मा, कृषि मंडी मुनिम संघ अध्यक्ष पवन बोहरा ,नवरतन बोहरा, जितेंद्र व्यास ,विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भवानी पाईवाल, विप्रसेना के राष्ट्रीय सलाहकार गोपाल जोशी, विप्र नेता बृजमोहन पुरोहित ,अशोक पुरोहित, कांग्रेसी नेता मनोज व्यास, मनोज पुरोहित, पुष्टिकर सेवा परिषद के खेल मंत्री किशनलाल औझा व विप्र युवा नेता नवनीत पुरोहित ने व्यास का शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया।
देश दुनिया सहित राजस्थान की बड़ी खबरें ।
1 डेरा प्रमुख को 40 दिन की पैरोल मिली,यौन शोषण और हत्या जैसे केस में सजा भुगत रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर पैरोल मिल गई है।राम रहीम अब 40 दिन की पैरोल पर जेल से आजाद रहेंगे।हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब राम रहीम को पैरोल दी गई हो। इससे पहले भी राम रहीम को पैरोल दी जा चुकी है।
2 दीपावली पर रिश्वतखोरों पर ACB की नजर
ACB महंगे गिफ्टों पर रख रही नजर, ACB की रडार पर है कई बड़े विभाग, महंगे गिफ्ट देंगे वाले और लेने वालों पर ACB की नजर, ACB सूत्रों के हवाले से खबर,कई विभागों के अधिकारियों पर ACB रख रही नजर,मिठाई के डिब्बों में रिश्वत पर भी ACB की नजर, ACB DG बीएल सोनी, ADG दिनेश एमएन कर रहे मॉनिटरिंग।
3 ,RPS अधिकारियों में बड़ा फेरबदल,149 RPS के तबादलें,जयपुर: राजस्थान सरकार के आदेश से गृह विभाग ने 149 राजस्थान पुलिस सेवा के(RPS) 149 अधिकारियों स्थानातरण एवं पदस्थापन किए.
सूची जारी
4 ? रिश्वतखोर पर एसीबी बड़ी कार्रवाई अलवर,
एसीबी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बहादुरपुर चौकी इंचार्ज हरपाल सिंह को रंगे 6 हजार रुपए की रिश्व्त लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार,चौकी इंचार्ज में मुकदमे में मदद करने की एवज में मांगी थी घूस, एसीबी के एडिशन एसपी विजय सिंह नेकेेई कार्रवाई।
5 ?जस्टिस पंकज मिथल बने राजस्थान हाई कोर्ट के 40वें मुख्य सुप्रीमो।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने दिलाई राजस्थान के नए मुख्य न्यायाधीश को शपथ, नए मुख्य न्यायाधीश पंकज मिथल को पद एवं गोपनीयता की दिलाई शपथ, मुख्य न्यायाधीश पंकज मिथल ने हिंदी भाषा में ली शपथ,मूल रूप से इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज हैं जस्टिस पंकज मिथल, 17 जून 1961 को यूपी के मेरठ में हुआ था जस्टिस मिथल का जन्म, वकील कोटे से 7 जुलाई 2006 को बनाया गया अतिरिक्त जज, 2 जुलाई 2008 को बनाया गया स्थाई जज, 2021 तक इलाहाबाद हाई कोर्ट में रहे जस्टिस पंकज मिथल, 4 जनवरी 2021 को हुए जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त, आज राजस्थान हाई कोर्ट के बने मुख्य न्यायाधीश, 16 जून 2023 तक रहेंगे राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश।,,