बीकानेर रेंज पुलिस के टॉप मोस्ट अपराधियों में शामिल है आतंकी घोषित गोल्डी बराड़,
बीकानेर रेंज पुलिस के टॉप मोस्ट अपराधियों में शामिल है आतंकी घोषित गोल्डी बराड़
आईरा समाचार बीकानेर। कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड को गृह मंत्रालय द्वारा आंतकी घोषित किये जाने के बाद उसका अपराधिक रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला है कि गोल्डी बराड़ बीकानेर रेंज पुलिस के टॉपटेन फरार अपराधियों की हिटलिस्ट में शामिल है। रेंज पुलिस मुख्यालय की ओर से इसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी कराया जा चुका है। दरअसल,गोल्डी बराड कनाडा में बैठकर गैंग को ऑपरेट कर रहा है। जो रेंज के श्रीगंगानगर में जवाहरनगर व सदर थाना इलाके में फिरौती के लिए करीब तीन स्थानों पर फायरिंग कराने के मामले में वांछित चल रहा है। इन प्रकरणों में गैंग से जुड़े कई लोग पहले गिरफ्तार चुके हैं। श्रीगंगानगर में टांटिया ग्रुप के हॉस्पिटल्स पर फायरिंग कराने में गोल्डी बराड़ को नामजद किया गया था। लॉरेंस विश्रोई गैंग के टॉप मोस्ट गैंगस्टरों में शामिल सतीन्द्रजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड अपने शूटरों से श्रीगंगानगर सिटी में तीन जगह फायरिंग की वारदात करवा चुका है। गोल्डी बराड़ की गैंग से जुड़े अपराधियों गतिविधियां सालों से बीकानेर, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ के साथ ही चूरू में भी चलती रहती है। पिछले सालों में गैंगस्टरों की ओर से यहां कई वारदात कराई जा चुकी है।