श्री गौतम सभा भवन गौतम मंदिर कोलायत में आपणी सामाजिक मित्र मण्डली द्वारा तृतीय वार्षिक स्नेह मिलन के साथ पंचाग कैलेण्डर का विमोचन किया गया।
दिनांक 2.1.2024 मंगलवार श्री कोलायत में आपणी सामाजिक मित्र मंडली द्वारा तृतीय वार्षिक ब्राह्मण स्नेह मिलन का आयोजन किया गया युवा समाज सेवी प्रह्लाद जोशी ने बताया कि श्री कोलायत में आपणी सामाजिक मित्र मंडली द्वारा तृतीय वार्षिक ब्राह्मण स्नेह मिलन का ध्वज पंचाग कैलेंडर के विमोचन समारोह का आयोजन मंडली के सदस्य वयोवृद्ध राकेशदीप जोशी ने बताया कि महान ऋषि श्री कपिल मुनि जी की तपोभूमि पर श्री गौतम मंदिर के शिष्यों में तृतीया स्नेह मिलन आयोजित किया गया, जिसमें कोलायत के सभी वयोवृद्ध ब्राह्मण समाज के सदस्य शामिल हुए। आप सभी सामाजिक मित्र मंडली से जुड़े सदस्य दिल्ली एसोसिएशन नोएडा जलगांव रायपुर के साथ जोधपुर और नागौर और आसपास के गांव और शहर से जुड़े सदस्यों ने पूर्ण रूप से भागीदारी निभाई जिला परिषद अधिकारी गोपाल जोशी, भवानी पायवाल, घनश्याम जोशी ने कार्यक्रम में पधार कर मंडली सोहा मंडली मंडली के सदस्यों द्वारा सामाजिक गुट पर चर्चा हुई और कई सारे साथियों को तीर्थ और समाज को किस प्रकार आगे बढ़ाने पर विचार किया गया जिसमें विशेष मुद्दा नशा मुक्त समाज और शिक्षा को बढ़ावा देने वाले समाज को शिक्षा देना वैदिक संस्कार यज्ञ पवित्र संस्कार को बढ़ावा देने के लिए उनके शिविर का आयोजन करना और चिकित्सा वित्तीय प्रबंधन सरकारी एजेम रिलेटेड सामग्री उत्पाद शामिल और भी सामाजिक कार्य करने के लिए मंडली के सदस्यों ने तय किया कि इस कार्यक्रम के दौरान पधारे सभी समाज बंधुओं की और से मित्र मंडली द्वारा पंचांग कैलेंडर का प्रकाशन किया गया समाज बंधुओं ने मित्र मंडली को भविष्य संवारने और आगे बढ़ाने के लिए पंचांग कैलेंडर वितरण जारी कर सभी को प्रेरित और पूर्ण-पूरा साथ देने का निर्देश दिया इसी के साथ सभी ने एक साथ सहभोज भोजन प्रसाद ग्रहण कर लिया कार्यक्रम का समापन आगामी स्नेह मिलन 29 दिसंबर 2024 को किया जाएगा, जिसे बनाए रखने का निर्णय इस दौरान लिया गया, जिसमें गौतम सभा भवन के पूर्व अध्यक्ष हनुमान सांखी, पवन सा चामू, लीलाधर पंचारिया, पंडित जसराज पंचारिया, भवानी उपाध्याय, राधेश्याम रमानी आदि उपस्थित रहेंगे।
श्री गौतम सभा गौतम मंदिर कोलायत में आपणी सामाजिक मित्र मंडली द्वारा तृतीय वार्षिक स्नेह मिलन के साथ पंचाग कैलेंडर का विमोचन किया गया।