Logo

पीबीएम हेल्प कमेटी मनायेगी अपना 8 वा स्थापना दिवस 7 दिवसीय रक्त दान शिविर, प्रतिभा सम्मान समारोह,

आईरा समाचार पीबीएम हेल्प कमेटी मनायेगी अपना 8 वा स्थापना दिवस 7 दिवसीय रक्त दान शिविर, प्रतिभा सम्मान समारोह, गरीब महिलाओं को रोजगार हेतु शिलाई मशीनें भेट , दिंव्यांग जनो को व्हिल चैयर भेट , भागवत कथा, जागरण, यह होगे कार्यक्रम

बीकानेर पीबीएम हेल्प कमेटी हमेशा हर वर्ग की मददगार बनकर अपने 8 वर्ष पुर्ण कर रही हैं इस बार पीबीएम हेल्प कमेटी 8वर्ष पुर्ण होने पर गरीब महिलाओं को रोजगार के लिए 101 शिलाई मशिने भेट, रक्त दान शिविर, आत्मानंद प्रतिभा गौरव सम्मान, और श्रीमद्भागवत कथा, दिव्यांगों को व्हिल चैयर भेट और जागरण का आयोजन कमेटी के स्थापना दिवस पर किया जायेगा कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया की 7 दिवसीय यह आयोजन खेतेश्वर बस्ती में होगा आत्मानंद गौरव सम्मान से कला शिक्षा पेंटिंग गौ सेवा समाज सेवा में अग्रणी रहने वाले महानुभावों का सम्मान किया जायेगा वहीं गरीब महिलाओं को रोजगार हेतु शिलाई मशीने भेट की जायेगी जो वास्तव में गरीब है उन परिवार को यह मशीनें भेट की जायेगी सम्मान, व्हिल चैयर और शिलाई मशिनो के लिए आप अपना 18 जनवरी 2022 तक कमेटी के पास आवेदन कर सकते है या 8209571121 पर वाटसप से भी जानकारी भेज सकते है वही इस कार्यक्रम में बीकानेर के साथ साथ बहार से भी काफी लोगो के साथ साथ साधु महात्मा और नेता राजनेता इस कार्यक्रम मै भाग लेगे कमेटी अध्यक्ष ने इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए तैयारियां शुरू करते हुए अलग अलग क्षेत्र मै अलग अलग कार्य की जिम्मेदारी सभी को शौपी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.