Logo

महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर ने कुमारी प्रवीण चुग को वनस्पति शास्त्र संका प्रवीण चुग को पीच.डी

आईरा वार्ता बीकानेर प्रवीण चुग को पीच.डी.

बीकानेर 17 अक्टूबर।महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर ने कुमारी प्रवीण चुग को वनस्पति शास्त्र संकाय में “राजस्थान के श्री गंगा नगर जिले की विभिन्न वनस्पतियों की पारस्परिक जैव विविधता और इथनोबोटैनिकल आसपेक्ट्स के अध्ययन” विषय पर पी एच डी उपाधि प्रदान की है।प्रवीण चुग वर्तमान में श्री गंगानगर में स्थित श्री गुरु नानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वनस्पति शास्त्र की व्याख्याता के पद पर कार्यरत है। उन्होंने अपना यह शोध कार्य राज डूंगर महाविद्यालय बीकानेर के वनस्पति शास्त्र के एसोसियेट प्रोफ़ेसर डॉ नवदीप सिंह बैंस के निर्देशन में किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.