जै.बी.एन. प्रोपर्टीज व आवाम की आवाज कार्यालय का हुवा शुभारंभ
जै.बी.एन. प्रोपर्टीज व आवाम की आवाज कार्यालय का हुवा शुभारंभ,
बीकानेर आज गंगाशहर में जै.बी.एन. प्रोपर्टीज व आवाम की आवाज के कार्यालय का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ नागरिक किसन जी पडिहार, सैन चेतना मंच राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष भाई विकास मारू, हनुमान शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता, भाजपा युवा मोर्चा गंगाशहर मंडल अध्यक्ष गोविंद सारस्वत सहित अतिथि पहुंच कर संचालक रोहित सुथार, पवन सैन , व हेमंत कातेला को शुभकामनाएं दी इस दौरान काफी संख्या में परिवार जन व अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।