आज शाम 5 बजे सर्किट हाऊस में बीकानेर के समस्त खत्रीयों समाज के प्रमुखो,मातृशक्ति,युवा ब्रिगेड तथा
आज शाम 5 बजे सर्किट हाऊस में बीकानेर के समस्त खत्रीयों समाज के प्रमुखो,मातृशक्ति,युवा ब्रिगेड तथा बीकानेर के फल व सब्जी मंडी के प्रमुखजन श्री अरविन्द मिढ्ढा के नेतृत्व में बीकानेर पुर्व की विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी राजस्थान चुनाव विशेष प्रभारी श्री मधुसूदन मिस्त्री के समक्ष लगभग 150 समर्थको के साथ प्रस्तुत की राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के प्रदेश सचिव प्रेमप्रकाशखत्री ने श्री मधुसूदन मिस्त्री जी को अरविंद मिढ्ढा की ओर आस्वस्त किया और उन्हें बताया कि (1) पिछले दस विधानसभा पहले काग्रेंस से खत्री अरोडा समाज की स्वः श्रीमति कांता खतुरिया जितती रही उसके बाद लगातार पिछले 10 विधानसभा चुनावों में काग्रेंस चुनाव जीत का स्वाद नही चखा (2) बीकानेर पुर्व विधानसभा खत्री अरोडा समाज बाहुल्य क्षैत्र है खत्री अरोडा समाज के 60000 हजार वोटर है अन्य जातियों के मुकाबले सबसे ज्यादा वोटर इसी समाज के और अरविन्द मिढ्ढा स्वच्छ छवि के बेदाग लोकप्रिय मिलनसार समाजसेवी है (3) पिछले 35 वर्षों से काग्रेंस संगठन के एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में विभिन्न पदों में रहते हुए जिम्मेदारी के साथ आज भी काग्रेंस पार्टी की सेवा कर रहे है , बीकानेर सर्व खत्री पंजाबी अरोडा समाज के अध्यक्ष जयकृष्ण गोंबर, बीकानेर बहावलपुर पंजाबी समाज के केशव रहेजा खैरपुर समाज के अध्यक्ष सतीश मुटरेजा, बीकानेर वैष्णोधाम के अध्यक्ष सुरेश खिवानी, बीकानेर अहमदपुर पंचायत के अध्यक्ष सतीशकुमारखत्री, राम लक्ष्मण दशहरा कमेटी के उपाध्यक्ष किसन कुमार चावला , व्यास कालोनी पंजाबी महासभा के लीलाधर खत्री, नरेश गुरेजा ,रथखाना कालोनी पंचायत से बंसत हजरती, खत्री मोदी समाज से संजय कपूर पार्षद श्रीमती अंजना खत्री,राष्ट्रीय पंजाबी महासभा बीकानेर ईकाई से रिकेश आहुजा युवाविंग सदस्य मोहीत, रिंकु, रोहीत, हनि, अनुज, अभिषेक, दुष्यंत, गौरव, सोनु, सोहील और अजय ,भुमिक मातृशक्ति सहित फल और सब्जी मंडी से भी बहुत से अरविंद मिढ्ढा के समर्थक उपस्थित थे