राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चौपदार का बीकानेर सर्किट में कांग्रेस नेता अनवर अजमेरी के नेतृत्व में स्वागत ,
राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चौपदार का बीकानेर सर्किट में कांग्रेस नेता अनवर अजमेरी के नेतृत्व में स्वागत/अभिनन्दन।
आईरा समाचार बीकानेर। राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष व राज्य मंत्री राजस्थान सरकार के हाजी महबूब दीवान चौपदार के शनिवार को बीकानेर आगमन बीकानेर शहर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनवर अजमेरी के नेतृत्व सर्किट हाउस परिसर में स्वागत/अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर असंगठित कामगार व कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मिर्जा हैदर बेग ,ओबीसी प्रदेश सचिव इकरामुद्दीन लोहार,शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमजद अब्बासी, खेलकूद प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महबूब अली रंगरेज अमजद निर्माण, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद असलम रंगरेज, असलम खान ,आसिफ नागोरी सहित आदि साथियों ने सांफा शॉल व माला पहनाकर स्वागत किया, इस अवसर पर डॉक्टर बेग ने मदरसा बोर्ड के अधीनस्थ पैरा टीचर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा अनुदेशक बनाए जाने पर बधाई दी, और यह आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में इन्हें स्थाई करते हुए अल्पसंख्यक बच्चों के लिए अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों को मदरसों में लगाया जाएगा। जिससे उनका समुचित विकास हो सके और जननायक की मंशा के अनुरूप आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक भवन के निर्माण की दिशा में भी बेहतर कार्य होंगे ।