गंगा पिंजरापोल गौशाला में मनोहर लाल परिवार द्वारा महाप्रसादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया
गंगा पिंजरापोल गौशाला में मनोहर लाल परिवार द्वारा महाप्रसादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया
आईरा समाचार बीकानेर। दिनांक 5/6/20-23, सोमवार की सुबह पूगल रोड़ स्थित श्री गंगा पिंजरापोल गौशाला में मनोहर लाल चांडक गांव गजनेर हाल निवासी सूरत द्वारा गौशाला की गायों के म लिए महाप्रसादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें चाटा, गुड़ से बना शर्बत गायों को गौभक्तों द्वारा खिलाया गया । इस अवसर पर सभी गौभक्तों के सेवा कार्यों के प्रेरणा दायक व्यक्ति एवं परम गो भक्त देवकिशन चांडक (देव श्री) के अथक प्रयास और सद्द्भावना से निरंतर यह कार्यक्रम हो रहे है ,जिसमे सहयोग की कड़ी में आज नित्यानंद पारीक नंदकिशोर चांडक , विजय उपाध्याय ,राजकुमार मोदी ,रवि मोदी ,रमेश पारीक, रामलाल अग्रवाल , भजन गायक नारायण बिहाणी सहित सेकड़ो गो प्रेमी अपमी सेवाएं देकर आम जन के लिए गो भक्ति की अलख जगा रहे हैं थे ।