लूणकरणसर विधानसभा के पांचो मंडलों की बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला बैठक का आज हुवा आयोजन।
आईरा समाचार बीकानेर लूणकरणसर विधानसभा के पांचो मंडलों की बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला बैठक का आज हुवा आयोजन।भाजपा में बुथ इकाई व पन्ना प्रमुख महत्वपूर्ण कड़ी- श्री ओम सारस्वत भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात की लूणकरणसर विधानसभा की बुथ सशक्तिकरण अभियान कार्यशाला आज राव बीकाजी पार्क , सादुलगंज बीकानेर में हुई जिसमें लूणकरणसर विधानसभा के पांचो मण्डल अध्यक्ष, मण्डल कार्यकारिणी, शक्ति केन्द्र संयोजक, शक्ति केन्द्र प्रभारी, अल्पकालीन विस्तारक जिला पदाधिकारी शामिल हुए जिसमें बुथ सशक्त कैसे हो उस पर विचार हुआ कार्यशाला में देहात जिला संगठन प्रभारी व लूणकरणसर विधानसभा प्रवासी श्री ओम सारस्वत ने बताया कि भाजपा में बुथ इकाई व पन्ना प्रमुख महत्वपूर्ण कड़ी-है जो बुथ सशक्त होगा वहां भाजपा मजबूत होगी इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है । लूणकरणसर मंडल में पांचो मण्डलो में फोटोयुक्त बुथ समितियां व पन्ना प्रमुख भी बन गये है वह इनका सत्यापन भी हो गया है इसके लिए लूणकरणसर विधानसभा के पांचो मंडल अध्यक्षों के कार्य की सराहना की । अब मण्डल स्तर प्रवासी कार्यकर्ता लगाये ,जो बुथ समितियां का वेरिफिकेशन करेंगे ।
भाजपा जिला अध्यक्ष बीकानेर देहात जालम सिंह भाटी ने बताया की बुथ सशक्तिकरण अभियान की विस्तार से जानकारी दी कहा बुथ सशक्तिकरण अभियान में प्रत्येक शक्ति केन्द्र पर अल्पकालीन विस्तारक लगाये है उनके साथ मण्डल प्रवासी रहेंगे जो बुथ स्तर पर कार्य विभाजन करना कार्यकर्ताओं को बुथ स्तर पर अलग अलग जिम्मेदारी देंगे यह अभियान 1 अप्रैल 2023 से 10 अप्रैल 2023 तक चलेगा ।कार्यशाला में विधायक सुमित गोदारा ने केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार आम आदमी को मध्य रखते हुए योजना बनाते है ,जिससे आम आदमी का भला होता है ।बैठक में लूणकरणसर मंडल अध्यक्ष मालदार स्वामी ,रुणिया मंडल अध्यक्ष रामनिवास खीचड़, महाजन मंडल अध्यक्ष श्रवण सारस्वत , नापासर मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया , जिला महामंत्री श्री कुम्भनाथ सिद्ध, जिला उपाध्यक्ष हनुमान बैद, जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल , लूणकरणसर पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा, उप प्रधान प्रतिनिधि कैलाश सारस्वा, बीकानेर पंचायत समिति उप प्रधान प्रतिनिधि श्री रामनिवास कंस्वा, जिला परिषद सदस्य राजू धत्तरवाल, राजू दास स्वामी, पंचायत समिति सदस्य रवि सारस्वत, जितेंद्र गोदारा, गोपाल नाथ योगी, भीयाराम मेघवाल, मंडल महामंत्री राधाकिशन पारीक, गणेश गोरसरिया, भानी सिंह भाटी, चंद्रमोहन डाल , भोजाराम मेघवाल , राजाराम ओझा, छोटू नाई ,मंडल पदाधिकारी रणवीर सांखला, हरिराम थालोड़ , बजरंग झंवर, छोटू नाई , लेखराम गोदारा ,बड़ेरण सरपंच मुरारी बेनीवाल , रांवासर सरपंच बिशननाथ सिद्ध, खियेरा सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम भादू , बेलासर सरपंच दीपाराम नायक, गारबदेसर पूर्व सरपंच गणपत दास स्वामी, सहजरासर सरपंच प्रतिनिधि राजू चौहान ,किसान मोर्चा से रामदयाल बिश्नोई, लालदास स्वामी , तेजरासर सरपंच जगदीश जाखड़ , हेमेरा सरपंच गणपत गोदारा, कतरियासर सरपंच प्रतिनिधि सुरजा राम ज्याणी , आदि भाजपा के सभी मोर्चों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे ।