गंगानगर चौराहे पर मिला लावारिस शव, भदौरिया ने रखवाया मुर्दा घर मे,
आईरा समाचार बीकानेर, हाल फिलहाल लावारिस ही कहा जायेगा,, बीकानेर के गंगा नगर चौराहे पर आज अब से लगभग एक घण्टे पहले एक युवक की सर्दी से मौत हो गई,, टीम सावधान इण्डिया 077 को राजेंद्र सिंह राजपुरोहित के द्वारा सूचना दी गई सूचना मिलते ही टीम के अंतर्राष्ट्रीय अध्य्क्ष ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया लावारिस शव के पास पहुंचे व सदर थाना पुलिस को सूचना दे कर बुलाया गया,, ठाकुर भदौरिया ने स्वंय उक्त लावारिस के शव को एम्बुलेंस मैं डलवाकर पी, बी, एम, के मुर्दा घर सदर थाना पुलिस की सहायता से पहुंचाया,, ज्ञात हुआ है कि इस मृतक का नाम गणेश मोदी है जो लंबे अरसे से इसी चौराहे पर अपना जीवन बसर कर रहा था इसके परिवार में इसका भतीजा है जो फड़ बजार का निवासी हैं, हाल फिलहाल शव को पुलिस की सहायता से मुर्दा घर में रखवाया गया है, अगर इसका कोई परिजन नही आता है तो टीम सावधान इण्डिया 077 के द्वारा पूर्ण विधि विधान से अंतिम संस्कार कराया जवेगा, ज्ञात हो 45 साल के सेवा काल में ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया के द्वारा अब तक 5000से अधिक अंतिम संस्कार कराए जा चुके हैं कोरोना काल में भी ठाकुर भदौरिया द्वारा 175 कोरोना संक्रमण से म्रत्यु को प्राप्त इंसानों के सवो का अंतिम संस्कार कराए गए थे