Logo

छात्र विवेकानंद जी के बताए सिद्धांतों पर चले-सारस्वत, एबीवीपी श्रीडूंगरगढ़ इकाई ने धूमधाम से किया छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन समारोह।

आईरा समाचार बीकानेर । गुरुवार 22/12/20-22को बीकानेर जिले की श्रीडूंगरगढ़ तहसील स्थित सिंधी कॉलोनी धर्मशाला मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने छात्रसंघ कार्यालय उद्धाटन का समारोह कार्यक्रम रखा ।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने कार्यकर्ताओं को विवेकानंद जी के आदर्शों पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री अविनाश खारा ने छात्रों को एकजुट रहने और विद्यार्थी परिषद को मजबूत करने की बात कही एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष राम गोपाल सुथार, चेयरमैन मानमल शर्मा,पार्षद विनोद गिरी गुसाई , मंडल अध्यक्ष महावीर प्रजापत,समाजसेवी बृजलाल तावणिया, भाजपा नेता किसन गोदारा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा,युवा मोर्चा मंत्री सुरेंद्र स्वामी,समाजसेवी भरत सारस्वत उपस्थित रहे ।
इस दौरान मंच संचालन भवानी प्रकाश तावणिया ने किया ।
नगर मंत्री योगेश पारीक ने बताया कि सभी अभाविप के कार्यकर्ताओं ने मेहनत करके इस समारोह को सफल बनाया है कार्यक्रम में अभाविप के कार्यकर्ताओं का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। अभाविप प्रांत,विभाग टीम से अभिमन्यु सारण, रविन्द्र सिंह,राधे धायल,अशोक सिंह राठौड़ पधारे जिनका अध्यक्ष जतना शर्मा,महासचिव मूमल शेखावत, सयुक्त सचिव विष्णु नाई  ने स्वागत अभिनन्दन करते हुए आभार जताया । कार्यक्रम के पश्चात सभी अतिथि और छात्र राजकीय महाविद्यालय पहुंचकर  प्रिंसिपल आभा ओझा सहित कॉलेज स्टॉफ के साथ मिलकर विधिवत रूप से छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन किया जिसमें कॉलेज स्टॉफ ने सभी को शुभकामनाएं दी ।
इस दौरान मंच संचालन भवानी प्रकाश तावणिया ने किया ।नगर मंत्री योगेश पारीक ने बताया कि सभी अभाविप के कार्यकर्ताओं ने मेहनत करके इस समारोह को सफल बनाया है कार्यक्रम में अभाविप के कार्यकर्ताओं का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। अभाविप प्रांत,विभाग टीम से अभिमन्यु सारण, रविन्द्र सिंह,राधे धायल,अशोक सिंह राठौड़ पधारे जिनका अध्यक्ष जतना शर्मा,महासचिव मूमल शेखावत, सयुक्त सचिव विष्णु नाई  ने स्वागत अभिनन्दन करते हुए आभार जताया । कार्यक्रम के पश्चात सभी अतिथि और छात्र राजकीय महाविद्यालय पहुंचकर  प्रिंसिपल आभा ओझा सहित कॉलेज स्टॉफ के साथ मिलकर विधिवत रूप से छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन किया जिसमें कॉलेज स्टॉफ ने सभी को शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में,अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला मंत्री अरविन्द चारण,शहर,महामंत्री महेश राजोतिया,पार्षद,अरुण,पारीक,सत्यनारायण,नाई,जगदीश,गुर्जर,सुरेंद्र,स्वामी,विक्रशेखावत,भरत,सुथार,लोकेश,गौड़,गोपाल,छापोला,वेदप्रकाश,रामसिंह,पवन उपाध्याय,प्रकाश मलघट,मेघराज,तेजी,सरपंच,गिरधारी,सिंह,तोलियासर,नौरंगलाल सारस्वत आदि मौजूद रहे।इस दौरान नगर मंत्री योगेश ,पूर्व जिला सह संयोजक महेंद्र राजपूत,ओम सिंह राजपुरोहित, किशन पुरी, विजय सिंह, योगेश सारस्वत, गोविंद  सिद्ध, भवानी सिंह, सुनील सारस्वत,मनीष गिरी,गोपाल कायल,सीमा तावनियाँ, सहित सभी अभाविप कार्यकर्ताओं मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.