Logo

 प्रदेश सरकार को केवल अपनी कुर्सी बचाने की चिंता -माधोराम चौधरी

प्रदेश सरकार को केवल अपनी कुर्सी बचाने की चिंता माधोराम चौधरी

बुधवार को बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में निकली जन‌ आक्रोश रथ यात्रा

आईरा समाचार बीकानेर। बुधवार 7/12/20-22,को बीकानेर शहर  भाजपा गंगाशहर मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा ने बताया कि बीकानेर पूर्व विधानसभा की जन आक्रोश यात्रा मंडल क्षेत्र में प्राकृतिक चिकित्सालय से आरंभ होकर महावीर चौक, गंगाशहर बाजार, मुरली मनोहर मंदिर भीनासर, सेठिया मोहल्ला, पाबू चौक, इंदिरा चौक होते हुए गांधी चौक पर समाप्त हुई । जन आक्रोश यात्रा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने केसरिया साफा पहनकर जोश और उत्साह के साथ रैली में हिस्सा लिया और अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा के साथ यात्रा का स्वागत किया गया ।नुक्कड़ सभाओं और चौपाल के दौरान अपने संबोधन में प्रदेश उपाध्यक्ष और बीकानेर संभाग प्रभारी माधोराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार को केवल अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है और प्रदेश की जनता से इनका कोई सरोकार नहीं है ।भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नेता राहुल गांधी किस मुंह से राजस्थान में यह यात्रा निकालने आए हैं यह विचारणीय प्रश्न है क्योंकि उन्होंने ही विधानसभा चुनाव में एक से दस तक की गिनती गिनते हुए किसानों की संपूर्ण ऋण माफी और युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने जैसे झांसे दिए थे और अब भारत जोड़ने के नाम पर केवल अपनी रि-लॉन्चिंग करने के लिए प्रदेश में पधारे है। उन्होंने कहा कि जिनके पूर्वजों और पार्टी का इतिहास ही सदैव भारत को तोड़ने और विभाजन का रहा हो वो भारत जोड़ने की बात कैसे कर सकते हैं। जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत ने कहा कि प्रदेश की नाकारा, निकम्मी, भ्रष्ट, फरेबी और अंतर्कलह से जूझती हुई पंगु सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है और इस सरकार ने आमजन के साथ विश्वासघात किया। यात्रा के दौरान जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, महावीर रांका, नारायण चौपड़ा, डॉ. भगवान सिंह मेड़तिया, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, सुरेश भसीन, पार्षद भंवरलाल सहू इत्यादि वक्ताओं ने भी विचार व्यक्त किए।जन आक्रोश यात्रा के स्वागत और सभाओं के दौरान यात्रा विधानसभा संयोजक डॉ. सिद्धार्थ असवाल, मंडल अध्यक्ष  जेठमल नाहटा, बंशीलाल तंवर, कौशल शर्मा, श्यामसुंदर चौधरी, पंकज अग्रवाल, शिखरचंद डागा, मुल्तानचंद बैद, मदन सियाग, मदन सोनी रघुवीर प्रजापत, दीपक यादव, पुखराज स्वामी, राजाराम सिगढ़, विक्रम राजपुरोहित, चंद्रप्रकाश गहलोत, दिलीप कातेला, चंद्रशेखर शर्मा, आनंद सोनी, राजेंद्र शर्मा,  इंद्रचंद राव इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.