बुधवार को होगी,नागोरी लोहारान समाज की इजतिमाई शादी
बीकानेर। नागौरी लोहारान बीकानेर की 13 वीं इजतिमाई शादी का आयोजन बुधवार 9 नवबंर को नई सडक़ राजीव गांधी मार्ग पर होगा। इन्तजामिया कमेटी कौम नागौरी लोहारान के ईकरामुदीन लोहार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जश्ने इजतिमाई शादी में समाज के करीब 48 जोड़े सामुहिक रूप से निकाह कबूल करेगें। आयोजन के लिये कमेटी के प्रतिनिधियों को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस मौके पर करीब पन्द्रह बराते बीकानेर के बाहर से आयेगी इनके लिये अलग से व्यवस्था की जायेगी। जश्रे शादी के मौके पर दावते आम के लिये विशेष व्यवस्थाएं की जायेगी। आयोजन में बीकानेर समेत प्रदेश के कई शहरों से नागौरी लोहारान समाज के मोजिज लोग शिरकत करेगें। आयोजन स्थल पर सजावट और व्यवस्थाओं के लिये समाज की युवा कमेटी को जिम्मा सौंपा गया है।