Logo

बीकानेर छोटी काशी म्यूजिकल ग्रुप की नेक पहल नवोदित कलाकारों को आगे लाने की रामकिशन आचार्य

 आईरा,अख्तर,भाई,समाचार,बीकानेर।,छोटीकाशी म्यूजिकल ग्रुप बीकानेर द्वारा अपनी प्रथम वर्षगांठ पर संगीतमय कार्यक्रम एंव स्नेह मिलन भोज समारोह का आयोजन दिनांक 12/9/20-22सोमवार की शाम शहर के जनता प्याऊ श्रीरामसर रोड मार्ग स्थित धरणीधर रंगमंच हॉल में किया गया।कार्यक्रम संयोजक छोटी काशी म्यूजिकल ग्रुप बीकानेर अध्यक्ष श्याम सांखला, उपाध्यक्ष विमल किराडू, सचिव व एंकर विक्की सैनी बॉस ने संयुक्त विज्ञप्ति मे बताया कि वर्षगांठ संगीतमय मिलन कार्यक्रम में सूरतगढ़, रायसिंहनगर, संगरिया, हनुमानगढ़ से आये गायक कलाकारों ने एक से एक बढ़कर अपनी -अपनी प्रस्तुतियां कार्यक्रम में दी।कार्यक्रम के दौरान बीकानेर के स्थानीय कलाकार श्याम सांखला, विमल किराडू, गोपीका सोनी, शिव चांवरिया, कुमार महेश, वीणा ओझा ,गिरधर किराड़ू , सत्यनारायण सांखला, गिरिराज पुरोहित, विशाल आचार्य, शंकर सुथार , राजेश पारीक सहित आदि कलाकारों ने भी मो.रफी, किशोर कुमार, मुकेश, लता मंगेशकर,आशा भोसले, मोहम्मद अजीज, उदित नारायण, सुरेश वाडकर , अनुराधा पौडवाल जैसे गायकों के गीतों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर शहर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ओर पूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य थे। विशिष्ट अतिथि मे प्रिंसिपल श्रीमती अलका डॉली पाठक, कांग्रेस नेता नित्यानंद पारीक, कवि शिव दाधीच , जीआरपी पुलिस अधिकारी घनश्याम मीणा थे। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा शहर अध्यक्ष रामकिशन आचार्य ने अपने उद्बोधन मे एक गीत की दो पंक्तियां गा कर कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इस म्यूजिकल ग्रुप मे जिले के गायक व अन्य विधा के कलाकार भरे हुए हैं, ऐसे फिल्म संगीत कार्यक्रम समय- समय पर आयोजित कर नवोदित कलाकारों को अवसर देना छोटी काशी म्यूजिकल ग्रुप की नेक पहल है। इससे प्रतिभाएं उभर के सामने आती हैं। कार्यक्रम का संचालन सूरतगढ़ के यशपाल शर्मा और बीकानेर की एंकर विक्की सैनी (बॉस )ने किया। इस अवसर पर शहर के संगीत प्रेमी सैकड़ों की तादाद में मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.