Logo

बीकानेर सी.एम.एच.ओ. बनने मुस्लिम महासभा द्वारा डा. अबरार का किया सम्मान

आईरा वार्ता समाचार बीकानेर – मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय सचिव एन डी कादरी ने बताया कि मुस्लिम महासभा द्वारा बीकानेर मे जाये-जन्मे सरल स्वाभाव के धनी डा. मोहम्मद अबरार पंवार का सी.एम.एच.ओ. बनने पर सम्मान किया गया। जिसमें बीकानेर की गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए सर्व समाज द्वारा आज उनके निवास पर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। राष्ट्रीय सचिव एन.डी. कादरी ने खादी का शाॅल ओडाकर डा. अबरार का सम्मान किया, डाॅ विजय आचार्य, डा. पी.के.सरीन एवं जुगल गहलोत ने गुलदस्ता भेट कर उनके सम्मान में अपने विचार व्यक्त करते हुए इनके चिकित्सा क्षेत्र में किये गये कार्यो का उल्लेख करते हुए उनकी सराहना की। इस मौके पर सम्बोधित करते हए महासभा के एन.डी. कादरी ने बताया कि मरहूम शिक्षाविद् मो. इस्माईल मिर्धा परिवार के मृदु भाषी एकर्मठ व सेवाभावी पुत्र डा अबरार कि सेवा 1994 रामगढ़ जैसलमेर से शुरु हुई तत्पश्चात बीकानेर की विभिन्न डिस्पेंसरी में रही इनकी उत्ष्ट सेवा से अभिभूत हो जिला प्रशासन से तीन बार व राज्य सरकार से दो बार सम्मानित हो चुके हैं साथ ही उनकी कुशल सेवा के कारण इनको भारत सरकार ने भारतीय हज यात्रा मिशन हेतु सऊदी अरब पांच बार चीफ कोआर्डिनेटर बना कर भेजा, इनकी सेवा कार्य के लिए कोंसल जनरल ऑफ इंडिया द्वारा अवार्ड ऑफ एक्सीलेंसश से नवाजा !आप चिकित्सा क्षेत्र में आदर्श व्यक्तित्व के धनी रहे हैं, पंवार साहब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष पद भी शुसोभित कर चुके हैं, आपने पी जी डिप्लोमा इन डायबिटीज भी किया हुआ है। आप ऐसे शख्स हैं जिनको दर्जनों संस्थाओं द्वारा पुरस्कृत किया गया है।
मुस्लिम महासभा द्वारा डा एम अबरार पंवार साहब को सी.एम.एच.ओ. बनाए जाने की खुशी में राज्य सरकार का आभार मानते हुए योग्य डाक्टर का चयन किए जानें पर सर्व समाज द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया इस कार्य क्रम की अध्यक्षता डा. पी.के. सरीन ने की डा. विजय आचार्य ने ने संचालन किया  मुस्लिम महासभा के प्रदेश महासचिव अब्दूल रहमान लोदरा ने डा. अबरार द्वारा सी.टी. डिस्पेन्सरी नम्बर 1 में अधिक समय तक किये गये कार्यो एवं कोरोना काल की उपब्धिया बताते हुए सभी आये हुवे लोगो का आभार व्यक्त किया।इस स्वागत समारोह के मौके पर जयदेव सिंह जावा, मुनीर कुरेशी, कमरूदीन तंवर, हुसेन खिलजी, किशन कुमार हर्ष, रिजवान खान, यासीन पडिहार, शहजाद अली (बोबी), मोहम्मद हक कादरी, नवाब, सेयद असरद अली आदि उपस्थित लोगो ने माला पहनाकर उनका सम्मान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.