लखासर धरनास्थल पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल जोशीले अंदाज में धरने का किया समर्थन
आईरा वार्ता समाचार बीकानेर ,केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल नवीन उप तहसील में शामिल गांवों के विवाद में हो रहे धरने में लखासर पहुंचे और अपने चिर परिचित अंदाज में ग्रामीणों से मुलाकात कर विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया साथ ही मंत्री जी ने कहा कि वे हर समय क्षेत्र के समस्यायों की समाधान के लिए हमेशा तत्पर हैं ।मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आश्वासन दिया की उनकी इस मांग को केंद्र में रखकर प्राथमिकता से समाधान का विकल्प निकलेंगे । साथ ही धरना दे रहे संयुक्त संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद भी कहा जो की अंतिम छोर के ग्रामीणों की समस्या और अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने में लगे हैं । केंद्रीय मंत्री ने धरना स्थल पर बैठे लोगों का वहां पहुंच कर मनोबल बढ़ाया और कहा कि वे हर समय क्षेत्र के लोगो के साथ है। लगातार छटे दिन धरना जारी, कल निकालेंगे आक्रोश रेली सूडसर उपतहसील में शामिल किए जाने के विरोध में लखासर हल्के के ग्रामीणों का विरोध धरना लगातार छटे दिन जारी रहा। धरनास्थल से पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष युवा मांगीलाल गोदारा ने बताया कि पूर्व में कई बार प्रशासन और नेताओं को इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है तथा कोई प्रभावी कार्यवाही अभी तक नही हो रही है तथा आज धरना स्थल पर सर्व सम्मति से आक्रोश रैली निकालने का निर्णय लिया गया है । समंदरसर सरपंच प्रतिनिधि इमीलाल गोदारा ने संबोधन करते हुए एकजुट हो संघर्ष को तेज करने की बात कही।गोदारा ने बताया कि राजस्व मंत्री से भेंट कर सीएम तक समस्या पहुंचाने का प्रयास किया।धरनेपर लखासर सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन खिलेरी, रामसिंह,लक्ष्मण राम खिलेरी,सांवरमल, लाधुराम खिलेरी,डूंगराराम,महेंद्र , गुलाबसिंह शामिल रहे।.गांव समंदसर में मांगीलाल गोदारा, हनुमान खाती, नानुराम, किशनलाल, रामनिवास, दिनेश शर्मा, लालचंद, मघाराम शर्मा, गोरधन, प्रभुराम शर्मा, मोहनराम व प्रकाश शामिल हुए। गांव बेनीसर से उत्तमनाथ सहित ग्रामीण, भोजास से राजु सिंह सहित अनेक ग्रामीण शामिल हुए। मणकरासर से अर्जुन, रामजी, धन्नाराम, हिराराम, भीखाराम, रेंवतराम तथा राजपुरा से बहादुर सिंह, भादर सिंह, बिंझासर से नानूजी नैण, संरपच प्रतिनिधि सोहन नैण, तोलाराम नैण, सावतराम नैण, पूर्णाराम, खियाराम मौजूद रहें। सभी ने मिलकर रैली की तैयारियों पर चर्चा करते हुए गाड़ियों का व्यवस्था की गई। ग्रामीणों से आक्रोश रैली में सहयोग पर चर्चा की गई रविवार को आक्रोश रैली का आयोजन होना है।