Logo

क्यों सैफ जॉन है अपराधियों के लिए बीकानेर संभाग ठाकुर भदौरिया

बीकानेर संभाग में बढ़ते अपराध गंभीर चिंता का विषय पुलिस वेरिफिकेशन को गम्भीरता से लेना होगा आईरा वार्ता,बीकानेर।  टीम सावधान इंडिया 077 के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने रविवार को अपने एक लिखित बयानो मे मिडिया को बताया कि वैसे तो राजस्थान में हर जगह  हर पल हो रहे अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है मगर हमारे बीकानेर संभाग में सम्पूर्ण राज्य की तुलना में अपराधों का बढ़ना गंभीरता का विषय है इन अपराधों के बढ़ने अपराधियों के होंसले बुलंद होने अपराधियो के द्वारा अपराध कर बड़ी ही तसल्ली व बेख़ौफ़ होकर राज्य से बाहर निकल जाने के विषय में यदि पूर्ण जिम्मेदारी से सोचने की बात की जावे तो हम और आप सभी नागरिकों की भी कहीं ना कही जिम्मेदारी अथवा लापरवाही की बात से इंकार नहीं किया जा सकता।हम हर जिम्मेदारी को कानून व्यवस्था पुलिस व्यवस्था से जोड़कर देखते हैं ये भी हमारी भुल है जिसका खामियाजा आप और हम को ही भुगतना पड़ रहा है ।
ओर अगर इस तरह हम लापरवाह रहे तो भविष्य में भुगतान भी पड़ सकता है कारण जानने की कोशिश की जावे तो जब राज्य सरकार तथा पुलिस प्रशासन द्वारा हर स्तर पर संभाग के हर नागरिक को आग्रह सहित अवगत कराया जा चुका है कि आप अपने घर, मकान, दुकान, फैक्टरी, भवन, होटल, काम्प्लेक्स, कंपनी, आदि आदि में जब भी कोई नोकर, किराएदार, सफाई वाली, आया हैं, मजदूर,: चौकीदार,निजी सचिव, मुनीम, ड्राइवर,आदि आदि को रखते हैं तो आप क्यों नहीं सरकारी कानून के अनुसार उसका पुलिस वेरिफिकेशन करवाते हैं, ज्ञात हो पुलिस वेरिफिकेशन के लिए कोई चार्ज भी तो देना नही पड़ता,फिर भी सायद कही ना कही टेक्स आदि से बचने के लिए आपऔर हम ये लापरवाही कर ही देते हैं और उसी लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ता है आखिर क्यों हर जिम्मेदारी पुलिस पर ही क्यों डाल दी जाती है, हां मे इस संदर्भ मे पुलिस प्रसाशन की लापरवाही पूर्ण रूप से है इस बात को कहने से मैं कभी नहीं बच सकता काफी हद तक पुलिस विभाग की भी जिम्मेदारी भी है जब सरकार के द्वारा हर थाने के बीट प्रभारी, आदि को काफी समय पूर्व ही एक बड़ा रजिस्टर  इस लिए सौंपा गया था कि वो अपनी अपनी बीट मैं जाकर हर घर, मकान, दुकान, फैक्टरी, भवन, आदि -आदि जो भी हों वहां जाकर पूर्ण रूप से जानकारी संधारण करें कि कौन कौन वहाँ रह रहा है उसके बारे मैं पूर्ण जानकारी अपने रजिस्टर में मय सबूत दर्ज करें मगर सायद ये जिम्मेदारी भी लापरवाही की भेंट चढ़ गई। यही कारण है कि सम्पूर्ण राज्य में हमारा प्यारा संभाग बीकानेर अपराधी आदि के लिए सुरक्षा की दृष्टि से महफूज है अतः आज मैं राज्य सरकार, संभाग के आला पुलिस अधिकारियों से आग्रह करता हूँ कि इस गंभीर विषय पर गौर फरमाते हुए एक बार पुनः हर हालत में पुलिस वेरिफिकेशन की अनिवार्यता बावत एक विशेष अभियान चलाया जावे इस अभियान में टीम सावधान इण्डिया077 के हर कार्यकर्ता के द्वारा हर वार्ड ,गांव, आदि में पुलिस के साथ मिलकर पुलिस वेरिफिकेशन अभियान में निःशुल्क निश्वार्थ भाव से सहयोग प्रदान किया जावेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.