सर्व समाज के लोगों ने दरगाह पर देग चढ़ाकर मांगी अमन-चेन भाईचारे की दुआ
बीकानेर । काग्रेंस खेलकूद प्रकोष्ठ बीकानेर अध्यक्ष मेहबूब अली रंगरेज, भाजपा समर्थक मंच के प्रदेश महासचिव शांति लाल सोलंकी के नेतृत्व मे शनिवार को कोटगेट स्थित हाजी बलवान शाह की दरगाह पर उर्स मुबारक मौके पर सर्व समाज के लोगों ने मिलकर (देग ) चढ़ाई। इस अवसर पर सर्व समाज के लोगों ने दरगाह पर पुष्प चढ़ाकर बीकानेर में अमन/भाईचारे की दुआ की।
इस दौरान भाजपा समर्थक अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष युसुफ अली रंगरेज,कालू पिंजारा,कैलाश छिंपा,अनिष पठान, नारायण छिंपा, झंवर लाल जोशी, भोजराज कटारिया,मूलचंद चौधरी,अकरम रंगरेज , अस्लम,जितेन्द्र,मनोज छिंपा,अनीश पठान(मिन्टू),रफिक,आरिफ,मदन लाल छिंपा,इन्तजार अली,शाहरुख अली, महेंद्र चौधरी,चैनू भाई डागा,विशेष सहयोग अयूब अली रंगरेज मौजूद रहे।