Logo

अंतर राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन एवं श्री जैन महात्मा सभा संस्थान महिला मंडल के सयुंक्त तत्वाधान मे फाग उत्सव

अंतर राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन एवं श्री जैन महात्मा सभा संस्थान महिला मंडल के सयुंक्त तत्वाधान मे फाग उत्सव

आईरा समाचार आज स्थानीय गोड़ी पश्रवनाथ जैन मंदिर में स्वामी नाथ महादेव के समक्ष फागोत्सव कार्यक्रम मनाया गया वैश्य समाज एवं जैन महात्मा समाज महिला मंडल अध्यक्ष धनलक्ष्मी जैन ने बताया की महिला मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे सेंकड़ो महिलाओ ने सपरिवार सहभागिता प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम मे मधुर संगीत के साथ फूलो की होली खेली गई। ढ़ोल चंग के साथ महिलाओ ने पारम्परिक नूत्य प्रस्तुत किये। अलग अलग टोलियों की अलग अलग प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम की मधुरता को और ही आनंदमय बना दिया वैश्य समाज के कार्यक्रम मे मुख्य अथिति सुमन छाजेड जिलाध्यक्ष बीकानेर भाजपा ने शिरकत की एवं उपस्थित महिलाओं को संबोधित किया ।महिला विंग की प्रदेश मंत्री सरला लोहिया, जिला उपाध्यक्ष ज्योति विजयवर्गीय, स्वाति छाजेड़,सुनिता कोचर, मंत्री हिना बाफना द्वारा जिला अध्यक्ष का स्वागत किया गया।श्री मान जुगल जी राठी का बीकानेर व्यापार संघ के जिला अध्यक्ष निर्वाचित होने पर एवं वैश्य समाज के महामंत्री विजय बाफना के सदस्य बनने पर स्वागत महात्मासमाज के व्यापार जगत से जुड़े रमेश कुमार रिखबमेडिकल, मेडिकल एसोसिएशन बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार गौरव एन्टरप्राइज़ के मुकेश कुमार सारदा इंडस्ट्रीज के अजय कुमार द्वारा किया गया।शिव कुमार महात्मा एवं संगीता महात्मा का समाज के अध्यक्ष एवं सचिव पद पर निर्वाचित होने पर आगंतुक अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया।कार्यक्रम स्थल पर धनलक्ष्मी जैन व सुमन छाजेड द्वारा महात्मा समाज की प्रतिभाशाली बेटी माधुरी जैन का सम्मान किया गया।इस अवसर पर उपस्थित रहे महेश महात्मा, दिलीप महात्मा उपाध्यक्ष जैन महात्मा सभा बीकानेर, कोषाध्यक्ष जितेंन्द्र महात्मा, महिला मंडल कार्यकारी अध्यक्ष पद्मश्री महात्मा,सचिव साधना जैन, उपाध्यक्ष पिंकी जैन, कांता महात्मा,निशा झवर ,सरोज देवी,अरूणा महात्मा, प्रतिभा महात्मा आदि के साथ सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही।
कार्यक्रम का संचालन ivfm की उपाध्यक्ष गायत्री महात्मा ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.