अनजान व्यक्तियों द्वारा गरीब कमजोर विकंलाग परिवार को परेशान करने का आरोप लगाया है,
अनजान व्यक्तियों द्वारा विकंलाग परिवार को परेशान करने का आरोप ,परिवार के मुखिया द्वारा लगाया
आईरा समाचार अख्तर भाई बीकानेर। बीकानेर शहर के नया शहर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित करमीसर रोड़ नया पेट्रोल पंप के पीछे गिरधारी लाल के मकान के पास रहने वाले विकलांग परिवार लोगों के साथ आए दिन अनजान व्यक्ति अक्सर उनसे दुर्व्यवहार उनको परेशान कर रहें हैं।परिवार के मुखिया रमजान ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत पत्र देकर इन लोगों को पाबंद करने कार्वाही की मांग की है।