Logo

भारत की प्रथम महिला अध्यापिका माता सावित्री बाई फुले की 194 वी जयंती पर माली समाज भवन गोगागेट पर पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया

आईरा अख्तर भाई भारत की प्रथम महिला अध्यापिका माता सावित्री बाई फुले की 194 वी जयंती पर माली समाज भवन गोगागेट पर पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया । जिसमे समाज के प्रबुद्धजन, शिक्षाविद ,वरिष्ठ नागरिक,युवा संगठन, राजनैतिक पार्टियों में भाजपा व काग्रेस के समाज के नेतागण आदि शामिल हुए।
विकास तंवर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत शहर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत और बीकानेर माली सैनिक क्षत्रिय सभा भवन गोगागेट बीकानेर के अध्यक्ष तेजरतन भाटी ने माँ सावित्री बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर की उसके बाद कार्यक्रम में पहुंचे समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने माता सावित्री बाई फुले व उनकी शिक्षाओं को याद किया। कार्यक्रम में उपस्थित समाज के लोगों ने एक सुर में फुले दंपति को भारत रत्न देने की मांग उठाई । यशपाल गहलोत ने इस अवसर पर कहा कि 36 बिरादरी का भाईचारा बनाये रखना समय की जरूरत है। दरअसल महापुरूष, समाजसेवी व समाजसेविकाएं सबके सांझे होते हैं। माता सावित्री बाई फुले ने तो समाज में शिक्षा की अलख जगाते हुए समाज में विशेष योगदान दिया और बुरी कुरीतियों को समाज से दूर करने में विशेष योगदान दिया। हमें उनके आदर्शों को अपनाते हुए उनके बताए रास्ते पर चलते हुए अच्छे कार्य करने चाहिए और बुराइयों को समाज से जड़मूल से उखाड़ना चाहिए।
माली समाज भवन कमेटी के अध्यक्ष तेजरतन भाटी ने अपने उद्बबोधन में कहा की इस दंपति को विपरीत परिस्थितियों में भी समाज की कुरीतियों को जड़मूल से उखाड़ने के लिए काफी विरोधाभास का सामना भी करना पड़ा। फिर भी वे संघर्ष से पीछे नहीं हटे और नारी शिक्षा का प्रसार करते हुए पहला स्कूल महाराष्ट्र में खोला और फिर समाज हित के अनेकानेक कार्य करते हुए दहेज प्रथा, सती प्रथा व नशा खोरी जैसी बुराइयों का विरोध करते हुए बेटी बचाओ—बेटी पढ़ाओं पर जोर दिया।
कार्यक्रम में मंच संचालन कमेटी के कोषाध्यक्ष दिनेश कच्छावा ने किया
कार्यक्रम में शहर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ,माली समाज भवन गोगागेट अध्यक्ष तेजरतन भाटी ,कोषाध्यक्ष दिनेश कच्छावा,कमेटी सचिव मुरली गहलोत, भुवनेश भाटी ,शहर ज़िला कांग्रेस प्रवक्ता विकास तंवर, भाजपा नेता पंकज गहलोत ,समाज सेवी प्रमोद गहलोत ,अशोक कच्छावा जौहरी,आसुराम कच्छावा,
राजकुमार खड़गावत, अभिजीत पवार,एवम समाज के अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए ।

आयोजक :- बीकानेर माली समाज एवम बीकानेर माली सैनिक क्षत्रिय सभा भवन गोगागेट बीकानेर

प्रेषक :- विकास तंवर

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.