अर्जुन राम मेघवाल अपने चुनावी घोषणा पत्र में एलिवेटेड रोड़ शामिल करेंगे या नहीं फिलहाल वादों के अनुसार चारो और से हो रही अर्जुन राम मेघवाल की तारीफ
अर्जुन राम मेघवाल अपने चुनावी घोषणा पत्र में एलिवेटेड रोड़ शामिल करेंगे या नहीं फिलहाल वादों के अनुसार चारो और से हो रही अर्जुन राम मेघवाल की तारीफ
आईरा समाचार बीकानेर में एलिवेटेड रोड़ को लेकर काफी लंबे समय से प्रयास चल रहे हैं। एलिवेटेड रोड़ निर्माणार्थ संघर्ष मोर्चा के ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया, श्याम मोदी द्वारा अर्जुन राम मेघवाल को एक सप्ताह पूर्व की गई इस मांग पर गौर फरमाया कि आपके चुनावी घोषणा पत्र में पहली मांग रेल फाटक की समस्या के समाधान की ही होगी। ठाकुर दिनेश सिंह भदोरिया बताते हैं कि एलीवेटेड रोड़ निर्माणार्थ संघर्ष मोर्चा बीकानेर की मांग को बीकानेर के विकास बाबत सांसद महोदय अर्जुन राम मेघवाल जो घोषणा पत्र जारी करेंगे उसमे ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया को प्राथमिकता से जल्द से जल्द समाधान की मांग की। मोर्चे के तमाम पदाधिकारिओं सदस्यों ने अर्जुन राम मेघवाल जी का आभार जताया साथ ही यह भी चेतावनी दोहराई की किन्ही कारण बस अगर राजनीत का दूरप्योग या दबावों के कारण आगमी भविष में बीकानेर शहर के दो टुकड़े यानी रेल बाईं पास के प्रयास किए गए तो दो दशक पहले जो चेतावनी इस समय के प्रशासन को ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया और उनके साथ अन्य ग्यारह जवानों ने दी थी कि अगर रेल बाईं पास के प्रयास किए गए तो जिला कलेक्टर कार्यलय के आगे हम बारह युवा जन हित मे आत्म दाह करने के लिए आज भी कृत संकल्पित है। अब देखने वाली बात यह है कि समय ही बताया कि अर्जुन राम मेघवाल अपने चुनावी घोषणा पत्र में इस एलिवेटेड रोड संबंधित क्या घोषणा लिखते हैं।फिलहाल वादे मिल रहे हैं और वादों से खुश होकर लोग अर्जुन राम मेघवाल की प्रशंसा करने में लगे हैं। कहानी संघर्ष करता हूं के साथ ऐसा ना हो कि “वादे हैं वादों का क्या”