Logo

बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी बाईसा का बीछवाल उद्योग संघ द्वारा नागरिक अभिनंदन- आपका स्नेह आशीर्वाद के लिए आपका धन्यवाद- सुश्री सिद्धि कुमारी

बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी बाईसा का बीछवाल उद्योग संघ द्वारा नागरिक अभिनंदन- आपका स्नेह आशीर्वाद के लिए आपका धन्यवाद- सुश्री सिद्धि कुमारी

बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी बाईसा का बीछवाल उद्योग संघ द्वारा नागरिक अभिनंदन

बीकानेर 13.03.2024 बुधवार को बीछवाल औधोगिक क्षेत्र के संघ भवन में सुश्री सिद्धी कुमारी जी का उधमी भाईयों एवं पूर्व क्षेत्र के जे.एन.वी. कॉलोनी, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी, कमला कॉलोनी, वृन्दावन एंकलेव, पटेल नगर, रामपुरा बस्ती, सुर्दशना नगर, पवनपुरी, समता नगर, करणी नगर, अमरसिंहपुरा से अत्यधिक संख्या में पधारे हुये परिवार जनो द्वारा चौथी बार ऐतासिक विजय प्राप्त करने पर इनका हार्दिक अभिनन्दन किया गया। पूर्व अध्यक्ष बेगराज नागपाल द्वारा इस भव्य आयोजन का संचालन किया गया। बेगराज नागपाल नेबताया इस औधोगिक क्षेत्र में सिद्धी कुमारी जी द्वारा जो सरकार के माध्यम से जो हस्पताल खुलवाया था वह बीकानेर पूर्व क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी सौगात है । इस हस्पताल से बीछवाल की रिहायशी कॉलोनियो, आर.ए.सी., खारा औधोगिक क्षेत्र एवं करणी औधोगिक क्षेत्र में रहने वाले 35-40 हजार लोगो को बहुत स्वास्थय के प्रति लाभ मिल रहा है। इस बीछवाल की रिहायशी कॉलोनियो एवं औधोगिक क्षेत्र में जो पीने का पानी सप्लाई मिल रहा है वह लगभग 1700 टीडीएस का है जो स्वास्थय के लिए हानिकारक है एवं क्षेत्र में गन्दे पानी की बहुत बड़ी समस्या है। इस समारोह में शामिल हुई जिला उधोग केन्द्र से महाप्रबन्धक श्रीमति मंजु नैन गोदारा ने औधोगिक क्षेत्र में होने वाली समस्यओं का जल्दी ही निराकरण किया जायेगा। समारोह में शामिल रीको के नव नियुक्त सिनियर डी.जी.एम. ने कहा बीछवाल औधोगिक क्षेत्र की हर समस्या का निराकरण निति गत तरीके से शीघ्र अतिशीघ्र किया जायेगा आगे वरिष्ठ उधमी श्री अरूण मोदी द्वारा बीछवाल में स्थित सरकारी डिस्पेंसरी को बिल्डिंग एवं मशीनों की जो भी आवश्यकता होगी वह मुहैया करवायी जायेगी । वरिष्ठ उधमी
नार सिंह चांडक ने बताया उधमियो द्वारा हर तरीके से सहयोग किया जायेगा।सिद्धी कुमारी जी ने स्वागत समारोह में सभी परिवान जनो का तह दिल से आभार प्रकट किया एवं क्षेत्र में आने वाली हर समस्या का समाधान करवाने का कहा । हस्पताल में हर तरह की सुविधा के लिए स्टाफ एवं डाक्टरस का पूरा सहयो दिलवाया जायेगा एवं श्रमिको एवं क्षेत्र के लोगो की स्वास्थय के प्रति एवं उधोगो के विकास में सरकार के स्तर पर सहायता करवायी जायेगी पीने के पानी की एवं पानी के निकासी की उचित व्यवस्था शीघ्र करवायी जायेगी ।
समारोह में शामिल खतूरिया कॉलोनी से डूमरा परिवार, अमरसिंहपुरा से सुनील शर्मा, अश्विनी शर्मा, जे.एन.वी. कॉलोनी से गुरदयाल डांग, जिला उधोग संघ अध्यक्ष डी.पी. पचिसिया, करणी औधोगिक क्षेत्र महेश कोठारी, रानी बाजार औ. क्षेत्र से कमल बोथरा, खारा से प्रकाश सोनावत, बांठिया परिवार शामिल हुए ।
उधमी गणेश तापरिया, शिबू बाबू, पंकज बिहानी, विजया नौलखा, प्रकाश रांका, जय सेठिया, पवन चांडक, संजय खक्खर, रोशन सिंह चौहान, यू.एस. माथुर, राम गोपाल चौथरी, पी.सी. गेरा, मोनू कंसल, सत्पाल कंसल, दिलिप गुप्ता, हरि प्रकाश खत्री, एस.के. गोयल, शिव रतन पुरोहित, शशि मोहन मुंधड़ा, विजय बांठिया, जय बांठिया, नारायण तुलसानी, सुनील दामाण, मूलचन्द दामानी, मूल सिंह गुर्जर एवं अन्य उधमी जन शामिल हुए। अंत में गौरव माथुर एवं अध्यक्ष प्रशांत कंसल ने सबका आभार प्रकट किया ।सुश्री सिद्धि कुमारी बाईसा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह मेरा नागरिक अभिनंदन नहीं मैं आप सब का धन्यवाद देने आई हूं आप सब का प्यार आप सब का आशीर्वाद लगातार हर बार मुझे मिलता रहा है और इसी के लिए आप सबको बहुत-बहुत आभार धन्यवाद!

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.