अवैध देशी पिस्टल व 1जिंदा कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार, मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस की कार्रवाई,
अवैध देशी पिस्टल व 1 जिंदा कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार, मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस की कार्रवाई
आईरा समाचार बीकानेर। बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान एवं पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के द्वारा अवैध हथियार सप्लायर की धरपकड़ हेतु चलायें जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन वज के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा, वृत अधिकारी हिमांशु शर्मा , मुक्ताप्रसाद थाना अधिकारी विश्वजीत सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सूचना पर कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर पूगल रोड़ से निखिल नायक को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया। आरोपी से कब्ज़े से एक देशी पिस्टल मय जिन्दा कारतूस जब्त किया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दी।