Logo

बीकानेर राजस्थानी साफ़ा संस्कृति के संरक्षक स्वरूप पंचारीया का दिल्ली में होगा सम्मान,

राजस्थानी साफ़ा संस्कृति के संरक्षक स्वरूप पंचारीया का दिल्ली में होगा सम्मान

आईरा बीकानेर लूणकरणसर समाज सेवा और सकारात्मक कार्यो में सदैव अग्रणी समाज सेवी संगठन यूथ वर्ल्ड सोशल मंच , भारत द्वारा दिल्ली में 17 फरवरी 2024 को देश भर की विशिष्ठ प्रतिभाओं के सम्मान में होने वाले भव्य समारोह यूथ वर्ल्ड डायमंड अचीवर्स अवॉर्ड 2024 का होगा भव्य आयोजन ।

यूथ वर्ल्ड सोशल मंच के इस समारोह की समन्वयक एडवोकेट सवीता राजपुरोहित ने बताया की देश की राजधानी दिल्ली के राजेन्द्र भवन सभागार में होने वाले यूथ वर्ल्ड डायमंड अचीवर्स अवॉर्ड समारोह में देश भर की 51 विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में उपलब्धि परख कार्य सकारात्मक रूप से किया है ।

इस श्रंखला में राजस्थान की साफ़ा संस्कृति के संरक्षण , नवाचारों के माध्यम से ईस संस्कृति को विश्वपटल पर ले जाने हेतु प्रयासरत व संस्कृति के प्रति सतत् समर्पित व्यक्तित्व के धनी पन्डित जी साफ़ा वाले के रूप अपनी पहचान बना चुके व विश्व की सबसे बड़ी पगड़ी बांधकर विश्व रिकॉर्ड बनाकर ओएमजी रिकॉर्ड होल्डर स्वरूप पंचारिया लूणकरणसर (बीकानेर) को भी उनके विशेष कार्यो के लिए राष्ट्रिय यूथ वर्ल्ड डायमंड अचीवर्स अवॉर्ड 24 से किया जाएगा सम्मानित…, विदित रहे की पंचारीया आँखों पर पट्टी बांधकर साफ़ा बांधने की कला से भी निपुण है व ऑनलाइन साफ़ा कॉन्टेस्ट के माध्यम से लाखों युवाओं को ईस संस्कृति से जोड़ने की मिशाल पेश कर चुके है।

इस अवसर पर राज्य सभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल , समाज सेवी पुखराज सिंह , विधायक अभय वर्मा , विधायक अनिल वाजपेई , मेयर श्रीमती सुशीला कवर बीकानेर , राष्ट्रपति अवॉर्डी राजेंद्र कपूर , काउंसलर स्वेता निगम , फ़िल्म स्टार कुणाल सिंह , श्रीमती राज कवर राठौड़ , अनिल जोशी , डॉ दीप्ति आर भदौरिया , श्रीमती रश्मि लता मिश्रा बिलासपुर , कान सिंह गुरलाई , एडवोकेट गोविंद सिह जसोल , प्रह्ललाद सिंह मादड़ी , डॉ नुतन सिह शहडोल , हनिष्का राजपुरोहित सहित कई गणमान्य हस्तियां शिरकत करेगी और अपने कर कमलों से प्रतिभाओं को सम्मानित करेगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.