Logo

बीकानेर से विस्थापन पर खाजूवाला छत्तरगढ़ में तेज हुई आंदोलन की लपटें पढ़े खबर

बीकानेर से विस्थापन पर खाजूवाला छत्तरगढ़ में तेज हुई आंदोलन की लपटें
आईरा समाचार बीकानेर । राज्य सरकार की ओर से बीकानेर जिले के खाजूवाला और छत्तरगढ़ को नये जिले अनूपगढ़ में शामिल किये जाने के विरोध की पलटें अब तेज होती जा रही है। इसके चलते मंगलवार को दूसरे दिन खाजूवाला कस्बा पूरी तरह बंद रहा और लोग सडक़ो पर उतर आये। वहीं छत्तरगढ़ में लोगों ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिये आंदोलन का आव्हान कर कस्बे का बाजार बंद रखा। आक्रोशित लोगों की एक ही मांग है कि खाजूवाला और छत्तरगढ़ का अनूपगढ़ में विस्थापन रद्द किया जाये। हमें जिला बदर होना मंजूर नहीं। खाजूवाला में आंदोलन के लिये एक संघर्ष समिति बनाई गई है। समिति में एडवोकेट भूपेन्द्रसिंह, एडवोकेट पुरूषोत्तम सारस्वत, सलीम खान, भागीरथ ज्याणी, मोहन सिहाग, रघुवीर ताखर, पीयूष सोमानी के अलावा भाजपा, कांग्रेस सहित सभी दलों के प्रतिनिधि, व्यापारी, किसान, मजदूर, अधिवक्ता, छात्र आदि शामिल हैं । समिति के आव्हान पर सोमवार को बेमियादी बंद का आव्हान कर दिया गया था,इसके चलते मंगलवार को भी दुकानें प्रतिष्ठान बंद रही। वहीं छत्तरगढ-सत्तासर में भी बंद का व्यापक असर नजर आया। इस बीच खबर आई है कि अब खाजूवाला और छत्तरगढ़ के लोग मिलकर आंदोलन की रणनीति तैयार करेगें। चुनावी साल में उपजे इस नये मुद्दे को लेकर सियासी माहौल भी गरमाता जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.