पहले सफाई अभियान और फिर नीरज के पवन(IAS) का विदाई सम्मान
पहले सफाई अभियान और फिर नीरज के पवन(IAS) का विदाई सम्मान –
आईरा समाचार,रविवार ,23 जुलाई 2023, टीम ऑवर फॉर नेशन ने वृद्जन भ्रमण पथ पर सफाई श्रमदान किया . टीम सुबह 7.00 बजे पूर्वनिर्धारित स्थान पर पहुंची . लगभग 2 घंटे वृद्जन भ्रमण पथ से प्लास्टिक एवं झाड़ को हटाया . एक ट्रेक्टर ट्राली भर कचरे को डंपिंग यार्ड भेजा गया .
उसके बाद वही से पुरी टीम (आईएएस )श्री नीरज के पवन के निवास स्थल पहुंची . उनका विदाई सम्मान किया गया . इस अवसर पर टीम द्वारा किये जा रहे कार्य एवं टीम सदस्यों का जुड़े रहने के उत्साहित विवरण बतलाये . श्री नीरज के पवन ने भी टीम से अपने पहले परिचय का संस्मरण बताया एवं निस्वार्थ भाव से लगे सदस्यों को धन्यवाद दिया . टीम के सबसे छोटे सदस्य अंश अरोरा ने आयुक्त महोदय का बुके से सम्मान किया. टीम सदस्य श्री गजेंद्र सरीन ने श्री नीरज के पवन द्वारा किये गए कार्यो हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया . डॉ विशाल , शुशील यादव एवं बृजेन्द्र त्रिपाठी ने शाल ओढ़ाया . श्रीमती वंदना , दीपा , समीक्षा , कपिला , शालीना द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट किये गए . टीम के लगभग 75 सदस्य उपस्थित थे .