पुलिस विभाग के सामने निशुल्क सेवाएं देने के लिए ठाकुर दिनेश सिंह भदोरिया ने अपनी मांग को रखा
पुलिस विभाग के सामने निशुल्क सेवाएं देने के लिए ठाकुर दिनेश सिंह भदोरिया ने अपनी मांग को रखा
आईरा समाचार बीकानेर। पिछले कुछ लम्बे समय से शहर की बढ़ती आबादी के कारण आदतन अपराधियों का दिनों दिन बीकानेर शहर अड्डा बन चुका है, यहां अपराधिक वारदातों की दिनों दिन संख्या बढ रही है, और यहां के हिस्ट्रीशीटर ओर बदमाशों के द्वारा इन वारदातों को ओर बढ़ावा दिया जा रहा है, जिनमें नशाखोरी, लूट, डकैती, राहगीरों से छीना झपटी, अवैध हथियारों की युवाओं को सप्लाई देना शामिल हैं, जिससे बीकानेर आदतन अपराधियों की सरणस्थली बन चुका है , कारण पुलिस स्टाफ का अभाव, नफ़री आदि का आभाव, राजनीतिक संरक्षण के कारण पुलिस द्वारा इनके खिलाफ चाहकर भी कुछ ना कर पाना , नेताओं के हस्तक्षेप के कारण यहां का पुलिस महकमा लचर, सरकारी व्यस्था लचर, राजनैतिक इक्षा शक्ति का अभाव उन सब के बाद भी बीकानेर शहर के वरिष्ठ समाजसेवी ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने कागजी स्तर पर एक लम्बी लड़ाई सरकारों से लड़कर बीकानेर शहर में एक सीओ कार्यालय ओर एक पुलिस थाना मुक्ता प्रसाद आवासीय कॉलोनी में वर्तमान की गहलोत सरकार से खुलवाने में सफल रहे हैं ,
ये अब अलग बात है की आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री सहित स्थानीय मंत्री ये और यहां के कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा उपलब्धि अपने खाते में ही डालेंगे, फिर भी उन सब से अलग हटकर ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने आज एक ओर अनुकरणीय अनूठी पेशकश कर शहर के हित में उनके साथी सेवा निवृत्त हवलदार प्रेम सिंह राठौड़ के द्वारा बीकानेर के आईजी ओमप्रकाश व पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम को ज्ञापन में बताया कि हमारी ओर से बीकानेर शहर की जनता के हित में उनके समाज सेवा कार्यों के अनुभवो का योगदान को देखते हुए आगामी 17 जून 2023 से खुलने जा रहें नये पुलिस थाना मुक्ता प्रसाद आवासीय कॉलोनी में व गंगाशहर में कार्यरत सीओ कार्यालय में रोजाना 2 से 3घंटे बतौर जनसेवक व जरुरत के अनुसार अपने अनुभवो का योगदान निशुल्क, निश्वार्थ, बगैर कोई शर्तो के रखतें देने को कहा इन निशुल्क सेवाओं के दौरान उनके साथ किसी भी प्रकार की होनी, अनहोनी की भी पूर्ण जिम्मेवारी उन की स्वयं की होगी।