Logo

बीकानेर डिस्पेंसरी नंबर 7 की समस्याओं का हो समाधान पचीसिया

आईरा समाचार बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं पंचायती राज विभाग शुभ्रा सिंह से मुलाक़ात कर डिस्पेंसरी नं. 7 में ए.एन.एम. एवं सहायक लैब टेक्नीशियन के पद स्वीकृत करवाने बाबत ज्ञापन सौंपा | ज्ञापन में बताया गया कि रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित डिस्पेंसरी नं. 7 में ए.एन.एम. का पद स्वीकृत नहीं होने से राज्य सरकार द्वारा जारी योजनाओं की पूर्ती में काफी बाधा उत्पन्न हो रही है | डिस्पेंसरी नं. 7 के आस पास पूरे रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र के श्रमिक, आस पास बसी कोलोनियों के लगभग 1 लाख से भी ज्यादा लोग इस डिस्पेंसरी की सेवाओं से लाभान्वित हो रहे हैं | यह संस्थान नगर निगम क्षेत्र के 13 वार्ड एवं 13 आंगनबाड़ी स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ा होने के कारण दिनभर में लगभग 400 के आसपास ओपीडी रहती है | जानकारी अनुसार इस संस्थान को इस माह में टीकाकरण के 43 सेशन संचालित भी करने हैं | जब जब हमारे औद्योगिक संगठन अथवा संस्थान द्वारा ए.एन.एम. लगवाने के लिए मांग की जाती है तो अस्थाई तौर पर उच्चाधिकारियों द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था कर दी जाती है जो कि स्थायी ना होने के कारण दुर्व्यवस्था जस की तस बनी रहती है | जबकि यह संस्थान NAQS सर्टिफाईड है | कोरोना काल में भी इस संस्थान द्वारा अपने टीकाकरण के लक्ष्य को पूर्ण करते हुए पूरे राजस्थान में अच्छा मुकाम हासिल किया था | इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अबरार पंवार एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. दाऊदी आदि भी उपस्थित रहे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.