राजेन्द्र राठौड़ फैंस क्लब द्वारा मानव सेवा सप्ताह के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन
आईरा समाचार बीकानेर। प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र सिंह राठौड़ नेता प्रतिपक्ष का जन्मदिन मानव सेवा सप्ताह के अंतर्गत बीकानेर शहर के उपनगरीय गंगाशहर के नोखा रोड़ स्थित माणक गेस्ट हाउस मैं बड़े धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर सबसे पहले केक काटकर राजेंद्र सिंह राठौड़ को जन्मदिन की बधाई प्रेषित की इस अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भी रखा गया । राजेंद्र राठौड़ फैंस क्लब व अमर मोहन चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर में 596 रक्त मित्रों ने रक्तदान किया 801 व्यक्तियों द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाया गया पीबीएम हॉस्पिटल की और से तथा रामपाल ब्लड बैंक जयपुर के द्वारा रक्त संग्रहण किया गया वरिष्ठ नागरिकों के अलावा राजेंद्र सिंह राठौड़ के फैंस व युवा साथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। संयोजक बाबू लाल गहलोत , भाजपा नेता पाबूदान सिंह राठौड़ व डॉ मीना आसोपा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया सर्वप्रथम भारत माता के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्वलन कर शुरुआत की इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व अनेक प्रबुद्ध जन ने भाग लिया इस अवसर पर भाजपा शहर जिला अध्यक्ष विजय आचार्य ,उपमहापौर राजेंद्र पवार ,पूर्व सभापति नारायण चोपड़ा ,महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा, पूर्व उपाध्यक्ष किशन चौधरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता पुखराज सोनी , वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती शांति देवी चौहान, गणेश सोनी, सतपाल अरोड़ा, शिवपाल सिंह राठौड़, डॉ जितेंद्र सिंह ,रघुवीर सिंह राठौड़ नरेंद्र कुमार सोलंकी, भागीरथ गहलोत, महेंद्र ढाका सहित आदि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। और इस रक्तदान सेवा में बिकाना ब्लड सेवा समिति का भी सहयोग रहा।