Logo

बीकानेर बजरी से ओवरलोड़ ट्रेलर ने दो पैदल जातरूओं को कुचला एक जने की दर्दनाक मौत,दुसरे की हालत गंभीर

आईरा समाचार बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ इलाके में शुक्रवार सुबह हाईवे पर हुए हादसे में बजरी से ओवरलोड़ ट्रेलर ने खाटूश्याम के धाम जा रहे दो पैदल जातरूओं को कुचल दिया। इनमें एक जने की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरे को गंभीर हालात में  पीबीएम होस्पीटल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हादसे के दौरान बेकाबू हुआ ट्रेलर भी हाईव पर पलट गया। सीआई श्रीडूंगरगढ़ अशोक विश्रोई ने बताया कि गांव खारड़ा निवासी सुखदेव पुत्र तेजराम और गंगाधर पुत्र श्रवणलाल शुक्रवार अल सुबह ही खाटूश्याम धाम के लिये पैदल यात्रा पर निकले थे,इसी दरम्यान बिग्गा-सातलेरा के बीच बीकानेर की तरफ से जा बेकाबू रफ्तार में जा रहे बजरी से ओवरलोड़ ट्रेलर ने दोनों के ऊपर आ चढ़ा और पलटा खा गया। ट्रेलर की चपेट में आने से गंगाधर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सुखदेव को मौके से गुजर रहे वाहन चालकों ने गंभीर हालत में श्रीडूंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया जहां उसे पीबीएम के ट्रोमा सेंटर भिजवा दिया। पुलिस ने मौके पर पलटे ट्रेलर को जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि हादसे में ट्रेलर चालक और खलासी भी चोटिल हो गये मगर पुलिस से बचने के लिये वह घायल हालात में ही मौके से भाग छूटे।
 हाई स्पीड ::हादसों का रूट बना हाईवे
जानकारी में रहे कि जिले में श्रीडूंगरगढ़ इलाके का बीकानेर जयपुर हाईवे बीते लंबे अर्से से हादसों का रूट बना हुआ है। इस हाइवे पर आये दिन दर्दनाक हादसे होते है। इनमें अधिकांश सडक़ हादसे आवारा मवेशियों और बेकाबू रफ्तार में दौड़ते भारी वाहनों के कारण होते है। हैरानी की बात तो यह है कि हर दूसरे दिन इस हाईवे पर हो रहे हादसों के बावजूद पुलिस दर्दनाक हादसों की रोकथाम के लिये प्रभावी कदम नहीं उठा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.