बीकानेर सीसीआई का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न,कार्यकारिणी द्वारा उपभोक्ताओं के जनहित में कार्य किए जायेंगे।
आईरा वार्ता समाचार बीकानेर सीसीआई का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, कार्यकारिणी द्वारा उपभोक्ताओं के जनहित में कार्य किए जायेंगे।
बीकानेर। कंज्यूमर कॉन्फेडेरेशन ऑफ़ इंडिया सीसीआई बीकानेर देहात की जिला कार्यकारिणी एवं शपथ ग्रहण एवं जागरूकता कार्यक्रम नामदेव लॉ एसोसिएट में आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक बिहारी लाल बिश्नोई ने बोलते हुए कहा कि भारत के सबसे बड़े संगठन द्वारा उपभोक्ताओं के हितों का कार्य किया जाकर आम उपभोक्ता को सशक्त व जागरूक किया जा रहा है । जिससे हर उपभोक्ता को राहत मिलेगी ।
मुख्य वक्ता सुरेश के व्यास ने कहा की देश भर के संघटनो का ये परिसंघ आम जन को न्याय दिलाने का कार्य बखूबी कर रहा है । कार्यक्रम की अध्य्क्षता हुए प्रदेश अध्य्क्ष एवं राजस्थान सरकार की खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण के सदस्य मुकेश वैष्णव ने कहा कि भ्रामक विज्ञापनो लोक लुभावने वादों से आम जन में दुष्प्रचार कर जो समान बेचा जा रहा है वो धोखा है । वैष्णव ने फोरम में वाद दायर करने की प्रक्रियाए देश भर में चलाई जा रही मुहिम के बारे में जानकारी दी व जिला कार्यकारिणी को शपथ दिलवाई ।कार्यक्रम के आयोजक उपखण्ड अध्य्क्ष अधिवक्ता दीनदयाल छिम्पा ने कहा कि नोखा के लंबित प्रकरणों पर ध्यान देकर उनका निस्तारण करवाया जाएगा । नोखा अध्य्क्ष डॉ राजेन्द्र प्रसाद, सचिव सी ललित गोलछा, सह सचिव लालचंद छिम्पा, कोषाध्यक्ष पवन लोहिया सहित देहात के सभी पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में शामिल हुए।