Logo

भाजपा जन आक्रोश यात्रा की खाजुवाला विधानसभा की तैयारी बैठक आज जिला कार्यालय बीकानेर में हुई।

भाजपा जन आक्रोश यात्रा की खाजुवाला विधानसभा की तैयारी बैठक आज जिला कार्यालय बीकानेर में हुई
————————————————————-
जनता के आक्रोश को व्यक्त करने का माध्यम है रथयात्रा- प्रभारी नारंग

खाजूवाला दिनांक 30-11-2022 आज भाजपा की खाजूवाला विधानसभा की जन आक्रोश यात्रा की तैयारी बैठक भाजपा जिला कार्यालय बीकानेर में विधानसभा संयोजक देवीलाल मेघवाल की अध्यक्षता में हुई जिसमें विधानसभा प्रभारी एवं पुर्व जिलाध्यक्ष भाजपा श्रीगंगानगर बहादुरचन्द नारंग ने तैयारी बैठक ली जिसमें सभी से चर्चा कर खाजूवाला विधानसभा का रूटचार्ट फाइनल किया और रथ लांचिंग का स्थान फाइनल किया खाजूवाला विधानसभा का रथ लांचिंग 4 दिसंबर 2022 को ग्राम उदासर के चौक से किया जायेगा जिसमें बड़ी सभा होगी जिसमें एक प्रदेश से वक्ता होंगे देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री जालम सिंह भाटी हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे बैठक में विधानसभा संयोजक एवं जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल भाजपा बीकानेर देहात महिला मोर्चा जिला प्रभारी शर्मिला सोनी जिला मंत्री श्याम पचारिया भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज सिवर महिला मोर्चा जिला महामंत्री विमला उपाध्याय विधानसभा जन आक्रोश यात्रा के सभा एव रैली प्रमुख सवाई सिंह तंवर वाहन प्रमुख माधोसिंह भाटी स्वागत प्रमुख भंवरदास स्वामी अतिथि प्रमुख राकेश चितलागिया कार्यक्रम एवं प्रवास प्रमुख भागीरथ ज्याणी मीडिया प्रमुख मुकेश शर्मा युवा संयोजक विक्रम सिंह सोढा बीछवाल मण्डल अध्यक्ष तोलाराम कुकणा पुगल मण्डल अध्यक्ष कांशीराम जाखड़ छतरगढ मण्डल अध्यक्ष राजु राईका शामिल हुए। 4 दिसंबर से शुरू हो रही जन आक्रोश रथ यात्रा की तैयारियों की विस्तार से चर्चा हुई। विधानसभा प्रभारी बहादुरचन्द नारंग ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण आमजन दुखी है, जनता महंगाई से त्रस्त है । इस कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किया एक भी वादा नहीं निभाया है और हमें इन सब बातों को जन-जन तक लेकर जाना है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अपने-अपने गांव ढाणियों की जन समस्याओं को इस यात्रा के माध्यम से पुरजोर तरीके से उठाने का प्रयास करें । विधानसभा संयोजक देवीलाल मेघवाल ने कहा कि आज गहलोत सरकार किसानों के साथ कुठाराघात कर रही देश मे सबसे महंगा पेट्रोल –डीजल राजस्थान में मिलता है सबसे महंगी बिजली राजस्थान में मिलती है, सरकार आकंठ भ्रष्टाचार मे डूबी है । रथयात्रा का 1 दिसंबर 2022 को प्रदेश से लांचिंग होगी जिला स्तर पर रथयात्रा की लांचिंग 02 दिसंबर को होगी और विधानसभा स्तर रथयात्रा की लांचिंग 04 दिसंबर 2022 को होगी। यह रथयात्रा 4 दिसंबर से 14 दिसंबर तक ग्राम पंचायत स्तर पर स्वागत पोइंट पर स्वागत ग्राम चौपाल और नुक्कड़ सभा होगी 14 से 20 दिसंबर को विधानसभा स्तरीय जन आक्रोश महासभा होगी जिसमें 5 से 10 हजार लोगो की संख्या होगी इसमें सभी कार्यकर्ताओं की भागीदारी होगी। भारतीय जनता पार्टी रथयात्रा व‌ महासभा का कार्यक्रम पुरे राजस्थान में एक साथ कर रही। भाजपा, कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच ले जाएगी । जिसमे महिला अत्याचार, किसानों के ऋण माफी के वादे को पूरा न करना, किसानों को सिंचाई पानी नहीं देना, बेरोजगार युवाओं को रोजगार ना देने, भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार, अवैध खनन, दलित पर अत्याचार सहित अनेक मुद्दों को इस रथ यात्रा के माध्यम से जनता के बीच ले जायेंगे। गहलोत सरकार किसानों को सिंचाई पानी नहीं दे रही, समर्थन मुल्य पर बाजरा की खरीद चालु नहीं की, कृषि कुओं पर बिजली नहीं देना, अघोषित बिजली कटौती, अवैध जिप्सम खनन सहित किसानों हालात खराब कर रखी । सभा एवं रैली प्रमुख सवाई सिंह तंवर ने बताया कि जन आक्रोश यात्रा में एक रथ चलेगा उसके आगे 50 मोटरसाइकिल का काफिला रहेगा और पीछे 20-25 गाड़ियों का काफिला रहेगा। रथयात्रा मे जगह जगह स्वागत पोइंट होंगे नुक्कड़ सभा और बड़ी सभा होगी जिसमें प्रदेश से एक वक्ता आएंगे और जिले से वक्ता होंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.