बीकॉममहाराजा महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा गोदित गांव स्वरूपदेसर में
महाराजा महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा गोदित गांव स्वरूपदेसर में।
आज दिनांक 29 नवंबर 2022 को एनएसएस तथा महिला अध्ययन केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आर्थिक एवं सामाजिक सर्वेक्षण कार्यक्रम करवाया गया । उक्त प्रोग्राम में ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच भी विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा की गई। इस अवसर पर वुमन स्टडी सेंटर की तरफ से एमएस कॉलेज की प्राध्यापिका डॉ श्रद्धा सोइन ने महिलाओं की पोषण संबंधी समस्याओं पर व्याख्यान दिया। एनएसएस के प्रभारी डॉ उमेश शर्मा ने बताया की ग्राम वासियों की प्रमुख समस्याओं की पहचान एवं उनके उचित निवारण हेतु एनएसएस विद्यार्थियों द्वारा एक सर्वेक्षण करवाया गया। सर्वे में पाया गया कि गांव की मूलभूत सुविधाओं के अंतर्गत वहां बने उप स्वास्थ्य केंद्र में कम से कम 5 बेड, विद्यालय में 5 कंप्यूटर तथा विद्यार्थियों के लिए खेलकूद सामग्री की आवश्यकता लगभग सभी ग्राम वासियों ने बताई । डॉक्टर प्रभु दान चारण, प्रभारी स्वरूपदेसर ने प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह कुलपति महोदय महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की तरफ से सरपंच उदाराम, भैराराम, रत्नाराम, ग्राम विकास अधिकारी अभिषेक उपाध्याय एवं अन्य ग्राम वासियों यह आश्वासन दिया की विश्वविद्यालय उक्त आवश्यकता ओं को अति शीघ्र पूरा करेगा। डॉक्टर प्रगति सोबती, महिला अध्ययन केंद्र प्रभारी ने भी अपने विचार रखे तथा बालिकाओं में कुपोषण को दूर करने के लिए संतुलित आहार की महत्ता पर प्रकाश डाला। माननीय कुलाधिपति महोदय राजस्थान के निर्देशानुसार गोदित ग्राम में महिला स्वयं सहायता समूह की पहचान कर क्षेत्र विशेष संबंधित कुटीर उद्योग लगाने तथा कौशल विकास केंद्र की सहायता से ग्रामीण महिलाओं के उत्थान हेतु कार्य योजना पर भी विश्वविद्यालय कार्य कर रहा है तथा इसके परिणाम भी शीघ्र ही सामने आएंगे।