Logo

जन आक्रोश रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर बीकानेर भाजपा जिला प्रभारी ओपी महेंद्रा ने की मैराथन बैठकें

बीकानेर 28 नवंबर 2022 जन आक्रोश रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर बीकानेर भाजपा जिला प्रभारी ओपी महेंद्रा ने की मैराथन बैठकें।

आईरा वार्ता समाचार,जन आक्रोश रथ यात्रा की जिला टीम के साथ ही भाजपा किसान मोर्चा, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा व ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ बैठकों में हुआ मंथन

जन आक्रोश यात्रा के माध्यम से कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच ले जायेंगे – ओपी महिन्द्रा।

बीकानेर जिले में 2 दिसंबर से शुरू हो रही जन आक्रोश रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर आज बीकानेर स्थित भाजपा संभाग कार्यालय में मैराथन बैठकों का दौर चला। आज भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर देहात की संयुक्त बैठक जिला प्रभारी ओपी महेंद्रा ने ली जिसमें जिला अध्यक्ष देहात ताराचंद सारस्वत व शहर जिलाध्यक्ष अखिलेष प्रताप से जिले में जन आक्रोश यात्रा की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी । जन आक्रोश यात्रा के जिला टीम विधानसभा संयोजक सहयोजक व जन आक्रोश रथ यात्रा के लिए गठित जिला टीम के साथ – साथ मोर्चों की टीम के साथ भी बैठक कर जन आक्रोश रथ यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने किसान मोर्चा युवा मोर्चा ओबीसी मोर्चा महिला मोर्चा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक ली और यात्रा से संबंधित उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस अवसर पर जन आक्रोश यात्रा के लिए गठित जिला टीम के पदाधिकारियों व विधानसभा संयोजक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी ओपी महेंद्रा ने कहा कि यह जन आक्रोश रथ यात्रा बीकानेर देहात जिले के प्रत्येक व्यक्ति की मन की यात्रा बने, हर जन की यात्रा बने यह हमें सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि यह हम सब कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि यह यात्रा बीकानेर जिले की ही नहीं अपितु राजस्थान की सबसे ऐतिहासिक यात्रा बने। हमें इस बात का भी प्रयास करना है कि इस यात्रा में अधिक से अधिक जनभागीदारी रहे । उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण आमजन दुखी है, जनता महंगाई से त्रस्त है । इस कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किया एक भी वादा नहीं निभाया है और हमें इन सब बातों को जन जन तक लेकर जाना है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अपने-अपने विधानसभा की जन समस्याओं को इस यात्रा के माध्यम से पुरजोर तरीके से उठाने का प्रयास करें । जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने जन आक्रोश यात्रा की विस्तार से जानकारी दी और कहा भाजपा कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों मे महिलाओं पर अत्याचार, किसानों के ऋण माफी के वादे को पूरा न करने, सिंचाई पानी नहीं देने, बेरोजगारों युवाओं को रोजगार देने, भ्रष्टाचार में लिप्त, अवैध खनन, दलित पर अत्याचार सहित अनेक मुद्दों को इस रथ यात्रा के माध्यम से जनता के बीच ले जायेंगे। इस जन आक्रोश यात्रा में एक रथ चलेगा उसके आगे 50 मोटरसाइकिल का काफिला रहेगा और पीछे 20-25 गाड़ियों का काफिला रहेगा। रथयात्रा मे जगह जगह स्वागत पोइंट होंगे नुक्कड़ सभा और बड़ी सभा होगी जिसमें प्रदेश से एक वक्ता होगा और जिले से वक्ता होंगे शहर जिलाध्यक्ष अखिलेष प्रताप सिंह ने सम्बोधित करते कहा रथयात्रा का 1 दिसंबर 2022 को प्रदेश से लांचिंग होगी जिला स्तर पर रथयात्रा की लांचिंग 02 दिसंबर को होगी और विधानसभा स्तर रथयात्रा की लांचिंग 03 दिसंबर 2022 को होगी यह रथयात्रा 4 दिसंबर से 14 दिसंबर तक ग्राम पंचायत स्तर पर स्वागत पोइंट पर स्वागत ग्राम चौपाल और नुक्कड़ सभा होगी 14 से 20 दिसंबर को विधानसभा स्तरीय जन आक्रोश महासभा होगी जिसमें 5 से 10 हजार लोगो की संख्या होगी इसमें सभी की भागीदारी होगी। भारतीय जनता पार्टी रथयात्रा व‌ महासभा का कार्यक्रम पुरे राजस्थान में एक साथ कर रही जिससे चुनाव से पूर्व माहौल खड़ा होगा पुर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों को बताया कहा गहलोत सिर्फ अपनी सरकार बचाने में लगे जनता से कोई सरोकार नहीं है बैठक मे जिला टीम के संयोजक आसकरण भट्टर शहर जिला महामंत्री अनिल शुक्ला विधानसभा खाजूवाला संयोजक देवीलाल मेघवाल श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा संयोजक रामनिवास महिमा सहसंयोजक विक्रमसिंह नोखा विधानसभा संयोजक भंवरलाल नैण श्रीकोलायत सहयोजक मोहन ढाल सहसंयोजक चम्पा लाल गेदर लुणकरणसर विधानसभा संयोजक हनुमान वैद बीकानेर पुर्व विधानसभा संयोजक डा सिद्धार्थ असवाल बीकानेर पश्चिम संयोजक वैद व्यास सोशल मीडिया संभाग संयोजक कोजुराम सारस्वत ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़ युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जसराज सिवर अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष इमरान राईन बजरंग सारस्वत अशोक प्रजापत श्याम चौधरी पवन स्वामी मण्डल अध्यक्ष तोलाराम कुकणा राजु राईका गिरधारी गोदारा महेंद्र संचेती रामकुमार नायक छगनलाल प्रजापत सहित जिला टीम विधानसभा प्रभारी भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.