नगर निगम टीम ने स्टेशन रोड़ को अतिक्रमण मुक्त कराया।
बीकानेर। दिवाली की भीड़ भाड़ छंटने के साथ ही नगर निगम प्रशासन ने शहर में अतिक्रमणों के खिलाफ मुहिम फिर शुरू कर दी है। इसके चलते शनिवार सुबह बुलडोजर लेकर पहुंची नगर निगम की टीम स्टेशन रोड़ पर दुकानों और प्रतिष्ठानों के आगे अतिक्रमणों और अवैध कब्जों का सफाया कर दिया। निगम आयुक्त गोपाल राम बिरधा के निर्देश पर कार्यवाही के लिये पहुंची अतिक्रमण निरोधक टीम ने स्टेशन सर्किल से लेकर होटल लालजी तक अतिक्रमणों और कब्जों को चिन्हित कर तोडफ़ोड़ की कार्यवाही शुरू कर दी। इससे स्टेशन रोड़ के दुकानदारों और प्रतिष्ठान संचालकों में हडक़ंप सा मच गया। इस रोड़ पर कई होटल ढाबे वालों ने फुटपाथों पर भठ्ठिया और जेनेटर वगैरहा लगा रखे थे,टीम ने तमाम भठ्ठिया और जेनेटर हटवा दिये। नगर निगम के होमगार्ड प्रभारी ऋषिराज आचार्य ने बताया कि स्टेशन रोड़ के दुकानदारों और प्रतिष्ठान संचालकों को दो दिन पहले ही अतिक्रमण और कब्जे हटाने के लिये आगाह कर दिया था। हालांकि कई दुकानदारों और प्रतिष्ठान संचालकों ने अपने अतिक्रमण खुद ही हटा लिये थे। ऐसे में स्टेशन रोड़ पर अतिक्रमण का सफाया करने के लिये नगर निगम की टीम को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। नगर निगम आयुक्त गोपाल बिरधा ने निर्देश दिये है कि हटाये गये अतिक्रमण और कब्जे दुबारा किये गये तो कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी । इसके तहत सामान जब्तगी के साथ अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जायेगी। उन्होने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिये अतिक्रमणों के खिलाफ मुहिम लगातार जारी रहेगी ।