Logo

अध्यापिका से पटवारी में मैं सिलेक्शन सपना आर ए एस बनना है। और वो भी जल्द पुरा करूंगी किरण स्वामी।

बीकानेर की बेटी किरण का आर ए एस की तैयारी करते हुए अध्यपिका फिर पटवारी और अब ड्रीम आर ए एस बनना है पटवारी अध्यापिका पहले प्रयास में अध्यापिका से पटवारी में सिलेक्शन सपना आर ए एस बनना और वो भी जल्द पुरा करूंगी -किरण।

आरम्भ क्लासेज का बीकानेर में एक बार फिर दबदबा

आईरा वार्ता समाचार भवानी,आचार्य,बीकानेर आर ए एस ड्रीम लेकर चलने वाली किरण स्वामी ने    अध्यापिका  उसके बाद पटवारी कोंन कहता है आसमान में छेद नही होता पत्थर उछाल कर तो देखो यारो ऐसा ही एक सपना साकार करके दिखाया बीकानेर की लाडली किरण स्वामी

बीकानेर आपको बता दे बीकानेर की बेटी किरण स्वामी का हुआ पहले प्रयास में पटवारी में सिलेक्शन हमारे सवांदाता भवानी आचार्य की किरण से बात हुई किरण ने बताया की आर ए एस की तैयारी करते हुए अपने पहले प्रयास में तृतीय श्रेणी  अध्यापिका  पद पर कार्यरत है और कार्यरत रहते हुए किरण ने बताया की मेरा सलेक्शन का कारण नियमित 9 से 10 घण्टे घर पर पढ़ाई करना ऐसे में किरण पटवारी ,ग्राम वीकास अधिकारी, बैंकिग ,एव कई प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती आ रही है जिसका परिणाम इस बार किरण ने बताया पटवारी की परीक्षा आर ए एस तर्ज पर करवाई गई थी प्री में मेरा सिंलेक्शन हो गया तो आगे हार ना मानते हुए सुबह शाम जब भी समय मिलता में तैयारी करती रहती और ग्राम वीकास अधिकारी पटवारी परीक्षा आर ए एस के तर्ज पर होने से आगे की तैयारी करने में अच्छा मौका मिल जाता है।

आप इसका श्रेय किसे देना चाहती है -इसके लिए सबसे पहले में अपने गुरुजनों को देना चाहती हु आरम्भ क्लासेज में जो गुरुजन पढ़ाते है उन्होंने हमेशा मेरा हौसला अफजाही किया है जिसका श्रेय अमित सर,विमल सर,जोशी जी सर एव पूरी आरम्भ क्लासेज की टीम।को देना चाहूंगी और इसके अलावा मेरे माता पिता एव परिवार के सदस्यों को दूंगी क्योकि मुझे हमेशा मेरे परिवार ने आगे बढ़ने का मौका दिया है।अब आगे का लक्ष्य -में आगे पिछले दो साल से आर ए एस की तैयारी कर रही हु और शायद किसी ने सच कहा है कोशिस करने वालो की हार नही होती इसलिये कोशिस मेरी हमेशा से जारी है और आगे भी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.