राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला के जन्मदिन पर जरूरत मन्द बच्चों कॉपी,पेन फल बांटकर.On the birthday of Minister Dr BD Kalla, by distributing copy, pen fruits to needy children
airavartanewsnetwork.com राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला के जन्मदिन पर जरूरत मन्द बच्चों कॉपी,पेन, फल बांटकर सादगी से मनाया। Celebrated with simplicity by distributing copies, pens, fruits to needy children on the birthday of Dr. BD Kalla, Education Minister, Government of Rajasthan
बीकानेर, शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी के पश्चिम विधानसभा के बी ब्लाक अध्यक्ष सुमित कोचर ने बताया कि राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला के जन्मदिन पर शहर के जरूरतमन्द बच्चों को शिक्षा से जुड़ी सामग्री सहित फल बांटकर सादगी से जन्मदिन मनाया। प्रदेश सचिव SMD जयदीप सिंह जावा ने बताया कि शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने बीकानेर में शिक्षा से जुड़े 4 बड़े विश्वविद्यालय को स्थापित कर एक नया आयाम बीकानेर में स्थापित किया है।आज के आयोजन में कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुमित कोचर, प्रदेश सचिव (SMD)जयदीपसिंह जावा, सचिव मनोज चौधरी, अब्दुल रहमान लोदरा, सीताराम सोनी,वेधव जेन, केतिक कोचर, बलराम नायक, दुर्गादत्त गहलोत,हाजी खान, धनसुख आचार्य, ओमप्रकाश सोनी, देवेन्द्र सोनी, ह्नशराज बिश्नोई, शबनम पठान,नितिन जेन सहित अन्य शामिल रहे।