राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुए जयपुर के रक्त वीर शेख अबरार अहमद
राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुए जयपुर के रक्त वीर शेख अबरार अहमद
आईरा वार्ता समाचार हेल्पलाइन फाउंडेशन के संस्थापक शेख अबरार अहमद के द्वारा 63 बार रक्तदान और 18 बार प्लाज्मा डोनेट करने पर लखनऊ की संस्था वर्थी वेलनेस फाउंडेशन द्वारा 5 सितंबर को आयोजित वर्चुअल प्रोग्राम में प्रतिष्ठा पुरस्कार से सम्मानित किया गया वही दूसरी ओर ग्लोबल ब्लड डोनर सोसाइटी मुंबई द्वारा 15 सितंबर को प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें शेख अबरार अहमद को उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया और संस्था में राष्ट्रीय सचिव के पद पर मनोनीत किया गया शेख अबरार अहमद पिछले 24 सालों से रक्तदान करते आ रहे हैं। संस्था द्वारा दिए गए सम्मान के लिए अबरार अहमद ने ग्लोबल ब्लड डोनर सोसाइटी के फाउंडर प्रेसिडेंट आलोक गुप्ता जी और समस्त टीम का और वर्थी वैलनेस फाउंडेशन की फाउंडर मानसी वाजपाई और कोफाउंडर सौम्या वाजपाई सहित सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के अवार्ड से हमारा मनोबल बढ़ता है और हमें जीवन में और अधिक सामाजिक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करता है । अबरार अहमद को इससे पहले भी कई बार यह संस्थाओं ने सम्मानित किया है अबरार अहमद इससे पहले भी बहुत बार रक्तदान शिविर निशुल्क चिकित्सा शिविर तथा कई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर चुके हैं।