डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल को आल इण्डिया पीस मिशन ने, सद्भाव लेखन एवार्ड से सम्मानित किया
विश्व पर्यटन दिवस पर सद्भाव पर्यटन लेखक , डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल को आल इण्डिया पीस मिशन ने, सद्भाव लेखन एवार्ड से सम्मानित किया ,
आईरा ऑनलाइन,अख्तर खान अकेला कोटा,विश्व पर्यटन दिवस पर ऑल इंडिया पीस मिशन ने ,, विभिन्न धार्मिक ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों पर , पर्यटन लेखन के ज़रिये, अमन , सुकून , सद्भाव , का लगातार संदेश देने वाले अंतर्राष्ट्रीय लेखक , डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल को , आज यहां कोटा सर्किट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में , राष्ट्रिय सद्भावना सम्मान , से नवाज़ा , ,राजस्थान के गाँधीवादी नेता , खादी ग्रामोद्योग के उपाध्यक्ष पंकज जी मेहता, गांधीवादी वरिष्ठ पत्रकार , नरेश जी विजय वर्गीय ने, यह सम्मान डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल को ,आज सादे समारोह देकर , सम्मानित किया,, सम्मान समारोह में बोलते हुए, खादी ग्रामणोद्योग के उपाध्यक्ष , पंकज मेहता ने कहा, के डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल लगातार , पर्यटन लेखन से जुड़े होने है, उनके इस लेखन में ,पर्यटन स्थलों के प्रति सैलानियों का आकर्षण होता है, और इसी पर्यटन सद्भाव में , सभी धर्म , मज़हब के लोग , एक साथ पर्यटन स्थलों पर जाते हैं , जबकि , इनकी ऐतिहासिक महत्ता में भी ,अलग अलग धर्म के लोगों द्वारा किये गए निर्माण इतिहास से भी , लोगों में क़ौमी एकता सद्भाव के प्रति जागरूकता पैदा होती हैं , ,पंकज मेहता ने कहा ,देश वर्तमान हालातों में बहुत बुरे दौर से गुज़र रहा हैं , ऐसे में डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल ने अपने पर्यटन लेखन के माध्यम से , सद्भाव , अमन , सुकून का जो अभियान चलाया है, वोह एक मिसाल हैं,, कार्यक्रम में बोलते हुए , आल इण्डिया पीस मिशन के राजस्थान प्रदेश संयोजक एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने कहा, के देश भर में अमन हो , सुकून हो, साम्प्रदायिक सद्भाव हो , राष्ट्रिय एकता हो , विकास हो, सब लोग खुशहाल रहकर एक दूसरे के साथ प्यार मोहब्बत खुलूस से रहे, आल इण्डिया पीस मिशन , राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉक्टर दया सिंह की अध्यक्षता में ,सभी धर्म के प्रतिनिधिओं के साथ मिलकर , इसी अभियान में जुटा है , और इसीलिए , आल इण्डिया पीस मिशन की तरफ से , लगातार , हक़्क़े अमन , शान्ति सद्भाव यात्राएं , निकाल कर , सद्भाव के प्रति जागरूकता कार्यकम चला रहे ,हैं अख्तर खान अकेला ने बताया , डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल द्वारा लिखित 29 पुस्तकें ,इनके द्वारा सम्पादित 14 पुस्तकें , इनके आलेख ,, सोशल मीडिया पर इनकी गतिविधियों के ज़रिये ,हक़्क़े अमन, यानी पर्यटन लेखन के माध्यम से ,, क़ौमी एकता , सद्भाव , अमन , सुकून के प्रति जागरूकता कार्यकम के बारे में विस्तृत रिपोट भेजी , उक्त रिपोर्ट को , आल इण्डिया पीस मिशन के साहित्यिक पेनल ने, परीक्षण करने के बाद , एक दर्जन से भी अधिक लेखकों में से , डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल को, उक्त सद्भाव लेखन पुरस्कार देने की घोषणा की , इसमें , राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल लतीफ आरको ने भी डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल के लेखन की प्रशंसा की ,, अख्तर खान अकेला ने बताया की कोटा में , उक्त पुरस्कार को, डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल को , देने के लिए , कोटा मुझे , निर्देशित किया गया ,और इस मामले में , कोटा जिला इकाई अध्यक्ष सूफी ज़हीर अहमद साहब को , इस मामले में फैसले से अवगत कराया , , कार्यक्रम में बोलते हुए, कोटा जिला इकाई अध्यक्ष सूफी ज़हीर अहमद ने, डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल , गाँधी वादी नेता , पंकज जी मेहता को , शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया, और आल इंडिया पीस मिशन की तरफ से , डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल को यह पुरस्कार , पंकज जी मेहता ,, गांधीवादी नरेश जी विजय वर्गीय , अंतर्राष्ट्रीय लाइब्रेरी एवार्डेड , कोटा संभागीय लाइब्रेरी प्रभारी , डॉक्टर , दीपक श्रीवास्तव , पूर्व प्रधान , रईस खान ,, पर्यटन फोटो जर्नलिस्ट सुधींद्र गोड़ , अख्तर खान अकेला ने , संयुक्त रूप से सौंपा , डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल ने , उक्त सम्मान पर सभी को धन्यवाद देते हुए कहा , के वोह लगातार , लेखन के माध्यम से , मोहब्बत , अमन , सद्भावना का संदेश पहुंचाते रहेंगे , डॉक्टर सिंघल ने, आल इण्डिया पीस मिशन के , राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉक्टर दया सिंह , प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल लतीफ़ आर को, प्रदेश संयोजक एडवोकेट अख्तर खान अकेला , जिला अध्यक्ष सूफी ज़हीर को धन्यवाद दिया ,, कार्यक्रम में, डॉक्टर दीपक श्रीवास्तव ने डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल के लेखन से नई पीढ़ी को , पर्यटन मामले , में ऐतिहासिक स्थलों , में धर्म , मज़हब के ज़रिये पर्यटन सद्भाविक कार्यक्रमों की जानकारी मिलती हैं, जो वर्तमान हालातों में, साम्प्रदायिक सद्भाव की तरफ सकारात्मक क़दम है , जबकि शोध छात्र छात्राओं के लिए , डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल का लेखन बहु उपयोगी है, और देश के पर्यटकों के लिए इनकी हर पुस्तक , हेंड बुक के रूप में , अलग ही उपयोगिता दर्शित करती है , , कार्यक्रम का संचालन , सूफी ज़हीर अहमद ने किया , जबकि , रईस खान ने, कार्यक्रम के अंत में सभी आगंतुक साथियों को धन्यवाद दिया , कार्यक्रम में , पंकज मेहता, डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल , संभागीय पुस्तकालय अध्यक्ष डॉक्टर दीपक श्रीवास्तव , गाँधीवादी चिंतक नरेश जी विजय वर्गीय ,, एडवोकेट अख्तर खान अकेला , सूफी ज़हीर अहमद , रईस खान , हेमंत कुमार पाराशर , सागर आज़ाद ,, सुधींद्र गौड़ , संदीप अगन्या ,, मुकेश कुमार गुप्ता , , पंकज गौतम , विजव शर्मा , शाहनवाज़ भाई , पत्रकार सलीमुद्दीन क़ाज़ी , पंडित नरेश शर्मा , सहित कई प्रबुद्ध ,लोग मौजूद रहे, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान