प्राइवेट रेस्क्यू सेंटर का दावा आंखों व शरीर पर बन रहीं गांठें, पैरों में सूजन के बाद पड़ रहे कीड़े हिरणों में भी फैला लंपी, 25 की मौत
हिरणों में भी फैला लंपी, 25 की मौत:प्राइवेट रेस्क्यू सेंटर का दावा- आंखों व शरीर पर बन रहीं गांठें, पैरों में सूजन के बाद पड़ रहे कीड़े।
आईरा अख्तर भाई,बीकानेर,राजस्थान में गौवंश के लिए काल बनकर आई लंपी बीमारी हिरणों तक फैल गई है। पिछले डेढ़ महीने में इस बीमारी से 35 हिरण संक्रमित हुए, जिसमें से 25 की मौत हो चुकी है। इस खबर के बाद से पशुपालन विभाग में खलबली मच गई है। आनन-फानन मौके पर टीम भेजी गई है। सैंपल लिए जा रहे हैं। आइए… बताते हैं कि लंपी हिरणों में फैलने का दावा किसने किया और किस आधार पर किया है?हिरणों में लंपी फैलने के दावे की हकीकत जानने के लिए हम आपको बाड़मेर से करीब 73 किमी दूर कातरला ले चलते हैं। यहां अमृता देवी वन्य जीव संरक्षण संस्थान है। यहां वन्य जीवों का इलाज किया जाता है। बाड़मेर के धोरीमन्ना नेशनल हाईवे पर स्थित इस रेस्क्यू सेंटर में 130-135 हिरण थे।अमृता देवी वन्य जीव संरक्षण संस्थान के संचालक किशोर भादू कहते हैं- हिरणों के अलावा रेस्क्यू सेंटर में कबूतर, नीलगाय, खरगोश, मोर भी हैं। पिछले डेढ़ महीने से हिरणों में लंपी स्किन के लक्षण दिख रहे हैं। हमारे रेस्क्यू सेंटर में 135 हिरण थे, जिसमें 35 हिरणों में इस बीमारी के लक्षण पाए गए थे। एक माह में 25 हिरणों की मौत हो चुकी है। अब भी 7-8 हिरण अभी भी लंपी से संक्रमित हैं।