बीकानेर,माहेश्वरी समाज हर क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका रहता है निरज के.पवन
किक्रेट प्रतियोगिता के शुभारंभ पर देवकिशन चांडक अतिथि के तौर पर मौजूद रहे
आईरा वार्ता समाचार,बीकानेर।माहेश्वरी यूनिटी क्लब के तत्वाधान में नाइट बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को बीकानेर के माखन भोग, पूगल रोड में बीकानेर के संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन व पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर, समाजसेवी देवकिशन चांडक (देवश्री) ने आतिशबाजी के बीच मे उद्घाटन । शुभारंभ समारोह मे शामिल समाज के गणमान्य जन जिनमें विजय थिराणी, बाबूलाल मोहता, जुगल राठी सहित आदि समाज के गणमान्य मौजूद रहे। इन सभी का सम्मान माहेश्वरी यूनिटी क्लब के सुशील लखोटिया, ओम बिहानी, नवीन बिहानी, पिंटू राठी एवं अंकुश राठी द्वारा किया गया।बीकानेर में माहेश्वरी समाज क्रिकेट का यह महाकुम्भ हर वर्ष खेला जाता है। इस आयोजन को देखकर संभागीय आयुक्त ने माहेश्वरी समाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि माहेश्वरी समाज हर क्षेत्र में अग्रणीय है। आयोजन सचिव बाबू सोमानी ने बताया कि पहले दिन प्रतियोगिता में कुल पांच मैच खेले गए और रविवार को छः खेले जायेंगे। अंपायर की भूमिका में सुनिल आचार्य और कमेंटेटर की भूमिका कपिल हर्ष व पवन बिहानी द्वारा निभाई जा रही है। कार्यक्रम का संचालन किशन लोहिया ने किया और समाज की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। युवाओं और बुजुर्गों के बीच महिलाओं ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।