बीकानेर वृक्ष जीवन का आधार होता है।महंत सरजूदास महाराज
आईरा वार्ता,बीकानेर। सोमवार को गंगाशहर के सुजानदेसर गांव स्थित कैलाश धाम सियाराम बाबा आश्रम के पिछे सियाराम जी की वाटिका में संतों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। जिसमें संत रामदास जी महाराज एवं महामंडलेश्वर सरजूदास जी महाराज द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया। इस दौरान संतों ने अपने उद्बोधन में बताया कि वृक्ष जीवन का आधार होता है, इसका मानव जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है, वृक्षो से हमें इतनी बड़ी मात्रा में आक्सीजन प्राप्त होती है जो मानव के लिए उपयोगी है। उन्होंने कहा कि हमें स्वप्रेरणा से पौधरोपण के प्रति जागरूक होना चाहिए। जहां जंगल है वहां शुध्द हवा-पानी के अलावा वृक्षों कंदमूल, फलफूल अनेक प्रकार के औषधियां वनोपज के रूप में प्राप्त होती है। हर व्यक्ति को रोजाना 1घंटे पर्यावरण को बचाने में समय देना चाहिए। इस अवसर पर समाजसेवी मिलन गहलोत, बंसीलाल तंवर, आदुराम भाटी,चांदमल भाटी,ओम भाटी,गोपी गहलोत, दुलीचंद गहलोत, राम बिहारी, रघुवीर एवं मनु सेवक जैसे पर्यावरण प्रेमी लोग मौजूद थे।