गोमाता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर ठाकुरजी का कीर्तन कर बैठक का शुभारंभ किया गया
आईरा वार्ता समाचार, अख्तर भाई,गोमाता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर ठाकुरजी का कीर्तन कर बैठक का शुभारंभ किया गया। समस्याओं के समाधान के लिए व इलाज प्रक्रिया में सफल रहे प्रयोगों को ,औषधियों की जानकारी के लिए एक कार्य शाला रखने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर सूरज प्रकाश राव, गिरधारी लाल सुथार सहित बैठक में 35 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को सरकारी सेकेंडरी स्कूल सुजानदेसर बीकानेर के छात्रों ने राम झरोखा कैलाश धाम सियाराम बाबा आश्रम पर पधारकर परम पूज्य श्री श्री गुरु महाराज जी के दर्शन किए और श्री सियाराम जी गौशाला में गौ माताओं को गुड़ खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। और आश्रम के महंत परम पूज्य श्री श्री 108 महामंडलेश्वर श्री सरजू दास जी महाराज जी के सानिध्य में 15 मिनट धर्म के बारे में धर्म चर्चा की की हमारा भारत क्या है, वेद क्या हैं, संत क्या है ,बच्चों को महाराज जी ने प्रवचन के माध्यम से सबको बताएं साथ में स्कूल के प्रिंसिपल पप्पू, लक्ष्मण भाटी, नेमचंद ज् भाटी , छोटा लक्ष्मण भाटी राम बिहारी मौजूद रहे हैं।