बीकानेर सुरमई शाम सद्भावना के नाम कार्यक्रम गूंजे तराने
आईरा अख्तर भाई बीकानेर।स्टार कला केंद्र द्वारा महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में सांप्रदायिक सद्भावना विषय पर कार्यक्रम सुरमई शाम सद्भावना के नाम आयोजित किया गया।स्टार कला केंद्र के अध्यक्ष अनवर अजमेरी ने शनिवार देर शाम को बताया कि इस अवसर पर मोहम्मद रफी ,किशोर कुमार ,मुकेश के रंगारंग गीत बीकानेर के गायक कलाकार पेश किए ।कार्यक्रम में एम रफीक कादरी, अनवर अजमेरी ,डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ हिमांशु दाधीच, ख्वाजा हसन कादरी ,अहमद हारून कादरी ,जवाहर जोशी ,ललित शर्मा, शेख सलीम ,अनीश खेरादी ,शैलेंद्र चौहान, डॉ स्वाति भटनागर, भुवन भटनागर ,गोपाल सोनी सहित आदि कलाकारो द्वारा गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अलका डोली पाठक थी।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व यूआईटी चेयरमैन मकसूद अहमद ।