बीकानेर समाजसेवियों का सम्मान, साथ ही जीव रक्षक मो इक़बाल को भी किया सम्मानित
आईरा वार्ता अख्तर भाई हरित बीकाणा के विजेता का सम्मान संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन की प्रेरणा से प्रारंभ किए गए हरित बीकाणा पुरस्कार के विजेताओं को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। व्यक्तिगत पुरस्कार श्रेणी में प्रथम स्थान पर बिना पानी 6000 खेजड़ी लगाने के लिए दुलाराम बेनीवाल, द्वितीय स्थान पर श्रीमती अरुणा बैन्स व तीसरा पुरस्कार राजकुमार नायक को प्रदान कर सम्मानित किया गया। संस्थागत श्रेणी में एन आर सी सी को प्रथम, श्रीकृष्ण गोसेवा समिति को दूसराव शिवराज की ढाणी को तीसरा पुरस्कार दिया गया। हरित परिसर के लिए राजकीय डूंगर कॉलेज को प्रथम, आईसीएआर नेशनल सेंटर फार हार्स को द्वितीय व वीर सावरकर संस्थान को तीसरा पुरस्कार दिया गया। विशिष्ट सेवा मेडल जीव रक्षक मोहम्मद इकबाल को दिया गया। कार्यक्रम में चूरू उपवन संरक्षक सविता दहिया तथा बीकाजी फूड इंडस्ट्रीज का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन डॉ पंकज ने किया।