बीकानेर:पीएम मोदी की यात्रा के दौरान पत्रकारों से अभद्रता, आईजी ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश
बीकानेर: पीएम मोदी की यात्रा के दौरान पत्रकारों से अभद्रता, आईजी ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश
आईरा समाचार बीकानेर, 22 मई—प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीकानेर यात्रा के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा पत्रकारों के साथ की गई अभद्रता पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। पत्रकारों ने आरोप लगाया कि एक आरपीएस अधिकारी और एक इंस्पेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर न सिर्फ ड्राइवर को थप्पड़ मारने की कोशिश की, बल्कि पत्रकारों के साथ भी धक्का-मुक्की की। इस घटना के फोटो और वीडियो सबूत पुलिस को सौंपे गए हैं।
बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान ने पत्रकारों को भरोसा दिलाया है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वरिष्ठ पत्रकारों ने एकजुट होकर विरोध दर्ज कराया और संयुक्त ज्ञापन भी सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में दीपचंद सांखला, लक्ष्मण राघव, हरीश बी शर्मा, अनुराग हर्ष समेत कई वरिष्ठ पत्रकार शामिल रहे।