Logo

गलत संगत जान लेलेती है,लोन व फाइनेंस के काम में फर्जीवाड़ा करके कमाई करने वालों को डर था कि कही शेरखान उनकी करतूतों के बारे में पुलिस को न बता दें. इसी डर के कारण इन लोगों ने योजना के तहत शराब पिलाकर उसकी हत्या कर दी थी

आईरा समाचार राजस्थान बीकानेर यूपी ही नही अब तो भारत के हर कोने में समुदाय विशेष के लोगो को हर कोई मार रहा है। वंही अगर समुदाय विशेष का व्यक्ति किसी की हत्या या ओर कोई अपराध कर देता है, तो वही प्रशासन सबसे पहले उसका घर तोड़ेगा और उसके घर वालों सहित सबको जेल में डाल देगा और भाजपा के नेताओं को एक अलग ही नया मुद्दा मिल जाएगा जिसका चुनाव  प्रचार में भी खूब जिक्र होगा,जबकि कानून सब पर बराबर लागू है, पर हमने नही सुना कि विशेष समुदाय के व्यक्ति को मारने वाला का घर तोड़ा हो, या कोई ढंग की कोई  कार्यवाही हुई हो, ऐसा ही मामला

28 सितम्बर . लखनाऊ,हसनगंज पुलिस ने कुकरैल के जंगल में मिले कंकाल की शिनाख्त लापता शेरखान के रूप में की थी. हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने शनिवार काे सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।लोनफाइनेंस के काम में फर्जीवाड़ा करके कमाई करने वालों को डर था कि कही शेरखान उनकी करतूतों के बारे में पुलिस को न बता दें. इसी डर के कारण इन लोगों ने योजना के तहत शराब पिलाकर उसकी हत्या कर दी थी.

अपर पुलिस उपायुक्त मध्य मनीषा सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि शेरखान की हत्या में महानगर निवासी रवि वाल्मीकि, कपिल वाल्मीकि, हसनगंज के तकिया मुंशीगंज निवासी अमित कुमार सोनी, हसनगंज निवसी मोनू गौड़ उर्फ मनीष गौड़, बुद्धेश्वर चौराहा निवासी बब्लू उर्फ सोहित सोनी और फरीदी नगर निवासी बृजेश शर्मा उर्फ सौरभ गुप्ता के अलावा गुडम्बा निवासी विक्की रस्तोगी शामिल है.

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि शेरखान अभियुक्त बृजेश, विक्की के साथ मिलकर लोन व इंश्योरेंस का काम करता था. शेरखान लोगों से आधारकार्ड इकट्ठा कर बृजेश को देता था. उन आधार कार्ड के जरिए उसके द्वारा पता बदलकर फर्जीवाड़ा कर लोन व इंश्योरेंस कराया जाता था. इसके एवज में बृजेश शेरखान को कमीशन देता था. कई साल तक काम करने के बाद शेरखान ने बृजेश को धमकाया कि अगर उसका कमीशन नहीं बढ़ाया गया तो उसके अवैध काम को सबको बता देगा. उसे जेल भिजवा कर रहेगा.

शेरखान का विकास से पहले ही किसी बात को लेकर झगड़ा चलता था. इन्हीं बातों को लेकन बृजेश और विक्की ने शेरखान की हत्या की साजिश रची. योजना के तहत इन सभी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.